Home » बिजनेस » डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा होगा डबल, मात्र ₹1000 से शुरू करें निवेश

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा होगा डबल, मात्र ₹1000 से शुरू करें निवेश

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान विकास पत्र स्कीम 2024: यदि आप भी अपने या अपने बच्चों के भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बचत करने की सोच रहे है, लेकिन आपकी इनकम बहुत ज्यादा नहीं है। तो ऐसे में आप भारतीय डाकघर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही स्कीम का फायदा उठा सकते है। ऐसे तो पोस्ट ऑफिस द्वारा छोटे निवेशकों के लिए एक से बढ़कर एक कई बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन आज हम आपको जिस ख़ास स्कीम के बारे में बताने जा रहे है उसमे आपका पैसा दोगुना (double your money) हो जाएगा।

जी हां, हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम की । यह एक भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) है , जिसे छोटे निवेशकों के लिए बेहद सुरक्षित भी माना जाता है। डाकघर की इस सेविंग स्कीम में निवेश पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज (interest rate) दिया जा रहा है।

कौन खुलवा सकता है किसान विकास पत्र में खाता

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जो की 18 वर्ष की आयु पूर्ण (व्यस्क) कर चुका है वो सिंगल या ज्वाइंट खाता खुलवा सकता है। हालांकि, खाता खुलवाने की कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। इसके अलावा आप चाहे तो 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी अपने नाम से केवीपी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

किन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी ज़रूरत

पोस्ट ऑफिस में केवीपी खाता खुलवाने के लिए आपको जिन-जिन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी वो निम्नलिखित प्रकार से है…

  • आधार कार्ड,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • 50 हजार से अधिक के निवेश पर पैन कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

न्यूनतम ₹1000 से शुरू कर सकते है निवेश

किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है। आप 100 के मल्टीपल में जितनी चाहे उतनी राशि निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है जितना मर्जी आप निवेश कर सकते है । केवीपी अकाउंट में आपको जमा राशि पर सालाना 7.5% ब्याज प्रदान किया जाता है। या आसान शब्दों में ये कह सकते है कि आपका पैसा 115 महीने में दोगुनी हो जाएगा।

क्या मेच्योरिटी से पहले खाता बंद करवा सकते है?

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, केवीपी अकाउंट को मेच्योरिटी से कुछ खास परिस्थितियों में ही बंद करवा सकते है। जैसे की सिंगल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु हो जाये तो इसे बंद करा सकते हैं। इसके अलावा, राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर या जब कोर्ट का कोई आदेश हो तो इसे बंद कराया जा सकता है। इस अकाउंट को जमा की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद बंद कराया जा सकता है।

किसान विकास पत्र के ये है फायदे

केवीपी स्कीम जो की सुरक्षित निवेश के लिए जानी जाती है। इस स्कीम में निवेशक को उसके द्वारा निवेश की गई रक़म पर ये सोचने की ज़रूरत नहीं है कि उससे रिटर्न मिलेगा या नहीं? और ना ही शेयर बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव की चिंता करने की ज़रूरत है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस स्कीम पर सरकार की गारंटी होती है। दूसरा फ़ायदा आप चाहे तो एक तय सीमा के बाद किसान विकास पत्र के जरिए सुरक्षित लोन भी ले सकते हैं।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।