ताज़ा खबरें:
Home » मौसम » राजस्थान में मौसम का प्रचंड रूप: एक ओर अंधड़-बारिश से राहत, दूसरी ओर नौतपा के चलते हीटवेव का रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में मौसम का प्रचंड रूप: एक ओर अंधड़-बारिश से राहत, दूसरी ओर नौतपा के चलते हीटवेव का रेड अलर्ट जारी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

जयपुर: राजस्थान की तपती दोपहरी के बाद शनिवार की शाम एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली । कई जिलों में अचानक बदले मौसम ने जहां कुछ राहत दी, वहीं “नौतपा” की शुरुआत ने आने वाले दिनों के लिए चिंता बढ़ा दी है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में धूलभरी आंधी, अंधड़ और कहीं-कहीं बारिश ने गर्म हवाओं की चुभन को कुछ समय के लिए कम किया — लेकिन फ़िलहाल प्रदेशवासियों को मिली ये राहत स्थायी नहीं।

Advertisement

जोधपुर से झुंझुनूं तक मौसम की हलचल

शाम ढलते ही जोधपुर में अंधड़ के साथ बारिश ने दस्तक दी, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। श्रीगंगानगर में तेज़ धूलभरी हवाओं ने तापमान को थोड़ा झटका दिया। वहीं, झुंझुनूं में रात 11 बजे आए तेज़ अंधड़ ने कई इलाकों में तबाही मचा दी — पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिरे और सड़कों पर मिट्टी की चादर सी बिछ गई।

सीकर में गिरे ओले, जयपुर और बीकानेर में धूलभरी आंधी

सीकर में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसने गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत दी। जयपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहरों में भी धूलभरी आंधियों का कहर देखने को मिला। तेज़ हवाओं ने जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित की, वहीं यातायात और बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई।

नौतपा की दस्तक और बढ़ता खतरा

राजस्थान में अब मौसम का सबसे कठिन दौर शुरू हो चुका है — नौतपा। नाम से ही स्पष्ट है, ‘नौ दिन तपाने वाला’। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में आमजन को अलर्ट रहने की जरूरत हैं।

Advertisement

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

आज रविवार 25 मई के दिन की बात करें तो भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और करौली जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग ने साफ किया है कि इन छींटों से गर्मी में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बारिश और आंधी के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है — सावधानी की ज़रूरत अभी भी बरकरार है।

Rajasthan Weather Update 25 May 2025

राजस्थान में हीटवेव अलर्ट जारी

जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में जहां हीटवेव का रेड अलर्ट है, वहीं झुंझुनूं, चूरू, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जोधपुर जैसे जिले ऑरेंज अलर्ट के घेरे में हैं। पाली, नागौर और जालोर जैसे जिले भी येलो अलर्ट में शामिल किए गए हैं। इसका मतलब है कि राजस्थान के अधिकतर हिस्से आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की चपेट में रहने वाले हैं।

देश दुनिया की ताज़ा खबरों, मंडी भाव व खेती किसानी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 यहाँ जुड़ें
या फिर ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

इस पोस्ट को शेयर करें:

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।