Home » बिजनेस » LPG : महंगाई की मार, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया रेट (Cylinders Price March 2024)

LPG : महंगाई की मार, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया रेट (Cylinders Price March 2024)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gas Cylinders Price March 2024: मार्च महीने की शुरुआत की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट एक बार फिर से बढ़ा (LPG Cylinder Price Hike) दिए गए हैं। जी हाँ कल यानी 1 मार्च 2024 से गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC ने ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial Gas Cylinders) में की है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई इस वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपये, कोलकाता में 24 रुपये और चेन्नई में +23.50 रुपये महंगा हो गया है। आइए जाने, मैट्रो शहरों में 19 किलोग्राम के नए रेट….

1 मार्च 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफ़ा किया है। जानकारी के आपको बता दें कि पिछले महीने की 1 तारीख़ को भी 12.50 से लेकर 18 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। अबकी बार IOCL की वेबसाइट के अनुसार 23.50 से लेकर 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 मार्च 2024 से लागू हो गई हैं। आइये देखें नई कीमतें…

शहर1 मार्च 20241 फरवरी 2024बदलाव
दिल्ली17951769.50+25.50
मुंबई17491723.50+25.50
कोलकाता19111887+24
चेन्नई1960.501937+23.50

नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का रेट

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक़ देश के प्रमुख महानगरों में 14.2 किलो बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Price) की क़ीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया । जो की आम आदमी के लिए राहत की बात है। जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में अंतिम बदलाव 30 अगस्त 2023 को किया गया था जिसके बाद से अभी तक किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। 30 अगस्त 2023 के बाद क़ीमतें स्थिर बनी हुई है। ये है देश के प्रमुख महानगरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम…

Non-Subsidised Cylinders Price March 2024:-

शहर1 मार्च 20241 फरवरी 2024बदलाव
दिल्ली9039030
मुंबई902.50902.500
कोलकाता9299290
चेन्नई918.50918.500

आपके फायदे की खबर बिजनेस, इन्वेस्टमेंट स्कीम, कृषि जगत की खबरें और टेक्नोलॉजी अपडेट सिर्फ आपको News eMandiRates पर मिलेगी। इसके लिए आप हमें Google News और व्हाट्सएप चैनल पर फोलो करें ।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।