Patanjali EV Scooter News: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV Scooter/Bike) का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अभी भी इसका दायरा 10 प्रतिशत से कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बूम की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसी रेस में अब एक ऐसा नाम भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है ।
जी हाँ, वही पतंजलि जो दंतकांति, एलोवेरा जेल और आयुर्वेदिक च्यवनप्राश के लिए जानी जाती है। लेकिन अब खबरें ये आ रही हैं कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाली ये कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) भी लॉन्च कर रही है — और वो भी सिर्फ ₹14,000 में!
440KM की रेंज… और सिर्फ ₹14,000? कुछ तो गड़बड़ है!
कुछ वेबसाइट्स पर दावा किया गया है कि पतंजलि की यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 440 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें लिथियम-आयन बैटरी होगी जो डिटैचेबल है, मतलब बैटरी को निकालकर अलग से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग टाइम बताया गया है 4 से 5 घंटे, टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा और वजन महज 75-80 किलो तक।
इतनी हाई-फाई स्पेसिफिकेशन सुनकर सबसे पहले दिमाग में एक ही सवाल आता है — क्या वाकई ये मुमकिन है?
हकीकत की ज़मीन पर उतरे तो…
अभी तक भारत में किसी भी स्कूटर ने 440KM की रेंज नहीं दी है। Simple One नाम की कंपनी सबसे ज्यादा 248KM का दावा करती है, और वो भी सिर्फ कागजों पर। दूसरी ओर Ultraviolette Tesseract 261KM की रेंज देती है, लेकिन वो स्कूटर नहीं, बाइक है — और उसमें 6kWh की बड़ी बैटरी लगी है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या पतंजलि ने कोई ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जो बाकी की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अभी तक नहीं कर पाईं?
Patanjali EV Scooter Specifications
पतंजलि के इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन/फीचर्स और कीमत को लेकर जो दावे किए जा रहे है, वो निम्न प्रकार से है।
Specifications | Details |
Max range | 440 km |
Battery type | Lithium ion (detachable) |
Charging time | 4-5 hours |
Top speed | 60 kmph |
Price | Rs 14,000 (introductory) |
Weight | 75-80 kg |
Braking system | Drum (front & rear) |
Available colours | White, Blue, Grey, Black |
बाबा रामदेव स्कूटर चलाते नजर आएंगे?
कल्पना कीजिए, बाबा रामदेव अपने योगासन के बीच एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आते हैं और कहते हैं – “ये है आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक!” शायद ये दृश्य सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाए, लेकिन फिलहाल ये सब एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं लगता।
FAKE NEWS – तो क्या ये खबर झूठी है?
इतनी कम कीमत में इतनी ज्यादा रेंज वाली स्कूटर — ये सुनकर लगा मानो कोई अप्रैल फूल की खबर हो। लेकिन जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो पता चला कि ये खबर अप्रैल के बाद वायरल हुई। ऐसे में यह लगभग तय है कि यह महज एक अफवाह है, न कि कोई सच्ची लॉन्चिंग।
पतंजलि की ओर से अभी तक इस स्कूटर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। और जब तक कंपनी खुद सामने आकर पुष्टि नहीं करती, तब तक इस खबर पर भरोसा करना मुश्किल ही नहीं, बल्कि भ्रम में डालने वाला हो सकता है।