Home » बिजनेस » Sona Chandi ka Bhav 7 March: सोने ने फिर बनाया नया ऑल टाइम हाई, भाव 65 हजार के पार, देखें आज का नया रेट

Sona Chandi ka Bhav 7 March: सोने ने फिर बनाया नया ऑल टाइम हाई, भाव 65 हजार के पार, देखें आज का नया रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Sona Chandi ka Bhav 7 March 2024: अंतर्राष्ट्रीय बुलियन मार्केट समेत घरेलू बाजार में आज सोने की कीमत में आज फिर एक बार शानदार उछाल देखने को मिला। भारतीय सर्राफा बाजार में आज गुरुवार (7 मार्च) को सोने की कीमतों में ने पिछले ऑल टाइम हाई को ब्रेक करते हुए नया हाई लगाया ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के द्वारा आज जारी नई कीमतों के अनुसार 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम बीते कारोबारी दिन के शाम के मुक़ाबले 556 रुपए महंगा होकर 65,049 रुपए पर पहुंच गया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले सोने (Gold Price) ने मंगलवार (5 मार्च) को 64,598 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई लगाया था।

वहीं चांदी के रेट में भी आज उछाल आया। IBJA के मुताबिक़ आज चांदी का भाव (Silver Price) 411 रुपए तेज होकर 72,121 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी के भाव की ऑलटाइम हाई की बात करें तो इसने बीते साल 4 दिसंबर को 77,000 रुपये का लेवल छुआ था। आइये जाने! आज के सोने और चांदी के दाम क्या कुछ है…

Gold Price 7 March 2024

Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai :- आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट दाम निम्नलिखित प्रकार से है…

सोनाचांदी7 मार्च (सुबह)6 मार्च (शाम)चेंज
24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)6504964493556 महंगा
23 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)6478964235554 महंगा
22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)5958459075509 महंगा
18 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)4878648369417 महंगा
14 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)3805337728325 महंगा
चांदी (प्रति किलो ग्राम)7212171710411 महंगा

MCX पर सोने व चांदी तेज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वायदा ₹27 की तेजी के साथ ₹65,205 पर खुला। जो की खबर लिखे जाने के समय ₹300 की तेजी के साथ ₹65,478 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया । आज के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने ₹65525 का हाई और ₹65205 का निचला स्तर छुआ।

जबकि आज चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट MCX पर ₹306 रुपये तेज होकर ₹74,444 खुला । खबर लिखे जाने के दौरान यह 47 रुपये की तेजी के साथ 74,185 रुपये स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं आज के कारोबारी दिन के दौरान चांदी ने ₹74,444 का हाई और ₹73,815 का निचला स्तर छुआ।

कॉमेक्स पर सोना चांदी का प्राइस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेज़ी देखने को मिल रही है । खबर लिखे जाने के समय Comex पर सोना +5.60 $ (+0.26%) की तेजी के साथ 2,163.80 $ प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि Comex पर चांदी वायदा -0.133 $ (-0.54%) की गिरावट के बाद 24.36 $ प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।