Home » बिजनेस » Gold Price : सोना हुआ सस्ता, चांदी ₹2100 महंगी! जानिए 15 अप्रैल 2025 के ताज़ा रेट

Gold Price : सोना हुआ सस्ता, चांदी ₹2100 महंगी! जानिए 15 अप्रैल 2025 के ताज़ा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Price : हफ्ते की शुरुआत में आज 15 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों में ₹250 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी के दाम में आज ₹2,101 की जोरदार तेजी दर्ज की है। बता दे कि 3 दिनों की छुट्टी के बाद आज बाजार खुला। IBJA के अनुसार आज 24 कैरेट शुद्ध सोना ₹93,102 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र (11 अप्रैल) के मुकाबले ₹251 मंदा है। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत ₹85,281 रही, जिसमें ₹230 की गिरावट देखने को मिली ।

वहीं दूसरी ओर, चांदी में आज ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। आज 999 शुद्धता वाली चांदी ₹95,030 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई, जो कि 11 अप्रैल के ₹92,929 के मुक़ाबले ₹2,101 तेज है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोने ने शुक्रवार 11 अप्रैल को ₹93,353 का ऑल टाइम हाई बनाया था । वहीं 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का हाई लगाया था।

सोने-चांदी का ताजा भाव 15 अप्रैल 2025

धातु11 अप्रैल 2025 का भाव15 अप्रैल 2025 का भावबदलाव
सोना (24K)₹93,353₹93,102₹251 ↓
सोना (23K)₹92,979₹92,729₹250 ↓
सोना (22K)₹85,511₹85,281₹230 ↓
सोना (18K)₹70,015₹69,827₹188 ↓
सोना (14K)₹54,612₹54,465₹147 ↓
चांदी (999)₹92,929₹95,030₹2,101 ↑

क्या सोना 1 लाख के पार जाएगा

दोस्तों! पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट को लेकर खबरे प्रकाशित की जा रही थी। खबरों में बताया जा रहा था कि अब आने वाले दिनों में सोने का भाव 50 हजार से लेकर 55 हज़ार रुपये तक पहुँच जाएगा। लेकिन हाल ही में Goldman Sachs ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सोने का दाम $4,500 प्रति औंस तक पहुँच जाएगा। भारतीय मुद्रा में बात करें तो यह तक़रीबन 1.36 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम होता है।

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ युद्ध को देखते हुए निवेशकों को अब मंदी का डर सता रहा है। ऐसे में लोग सुरक्षित निवेशक के तौर पर सोने में निवेश करना पसंद कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ़ दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी जमकर सोने में खरीददारी कर रहे है, जिससे कीमतें तेजी से बढ़ रही है।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।