Home » बिजनेस » Gold Silver Price: 4 जून को फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Silver Price: 4 जून को फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Silver Price 4 June 2024: बुलियन मार्केट में आज 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन सोने और चांदी की क़ीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा जारी आज नई कीमतों के अनुसार 24 कैरेट सोना 751 रुपये तेज होकर 72527 रुपये वहीं 22 कैरेट सोना 688 रुपये महंगा होकर 66435 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं आज चांदी 1069 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 91286 रुपये पहुंच गई है।

Gold Silver Price 4 June 2024

Sona Chandi Ka Bhav :- आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट दाम निम्नलिखित प्रकार से है…

गोल्ड-सिल्वर4 जून का भाव3 जून का भावबदलाव
24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)7252771776+751
23 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)7223771489+748
22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)6643565747+688
18 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)5439553832+563
14 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)4242841989+439
चांदी (प्रति किलो ग्राम)9128690217+1069

देश के प्रमुख शहरों में आज 22 और 24 कैरेट सोने का भाव

आइए जानते हैं देश के बड़े शहरों में आज मंगलवार 4 जून को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रिटेल भाव क्या चल रहा है…

शहर22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली₹66,240₹72,550
मुंबई₹66,090₹72,100
चेन्नई₹66,650₹72,710
कोलकाता₹66,090₹72,100
गुरुग्राम₹66,240₹72,250
लखनऊ₹66,240₹72,250
बेंगलुरु₹66,090₹72,100
जयपुर₹66,240₹72,250
पटना₹66,540₹72,150
भुवनेश्वर₹66,090₹72,100
हैदराबाद₹66,140₹72,100
अहमदाबाद₹66,140₹72,150

MCX पर सोने व चांदी टूटा

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोने का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वायदा 53 रुपये टूटकर 72,150 रुपये पर खुला। जो की खबर लिखे जाने के समय 272 रुपये की गिरावट के साथ 71976 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया । आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक सोने ने 72560 रुपये का ऊपरी और 71888 रुपये का निचला स्तर छुआ।

जबकि आज चांदी का जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 74 रुपये तेज होकर 92107 रुपये खुला । खबर लिखे जाने के दौरान यह 1919 रुपये की गिरावट के साथ 90,114 रुपये स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं आज के कारोबारी दिन के दौरान चांदी ने 92772 रुपये का ऊपरी और 89592 रुपये का निचला स्तर छुआ।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।