ताज़ा खबरें:
Home » कृषि समाचार » क्या चने के भाव में तेजी आएगी ? देखें बाजार की ताजा चाल और तेजी मंदी की रिपोर्ट

क्या चने के भाव में तेजी आएगी ? देखें बाजार की ताजा चाल और तेजी मंदी की रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gram Market Report: दिल्ली के चना बाजार में इन दिनों रफ्तार थमी-थमी सी है। कभी तेज़ी की उम्मीद जगाने वाला यह बाजार अब धीरे-धीरे ठंडा पड़ता दिख रहा है। व्यापारी भले ही भाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मिलर्स की सीमित मांग इस तेजी को टिकने नहीं देती।

दाल बनाने वाली मिलों की खरीद केवल जरूरत के मुताबिक हो रही है। ऐसे में स्टॉकिस्ट्स के भाव बढ़ाने के बावजूद बाजार में स्थायी तेजी नहीं आ पा रही। यही वजह है कि दिल्ली में राजस्थान के बेहतरीन चना के भाव 25 रुपये घटकर 5,775 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश का चना भी 25 रुपये कमजोर होकर 5,650 से 5,675 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा है ।

कर्नाटक-महाराष्ट्र से आवक घटी, लेकिन एमपी-राजस्थान संभाल रहे हैं मोर्चा

चना उत्पादक राज्यों में से कर्नाटक और महाराष्ट्र में अब आवक सुस्त पड़ चुकी है। इसके उलट मध्य प्रदेश और राजस्थान में फसल की आवक बनी हुई है, जिससे बाजार को एक हद तक संतुलन मिला हुआ है।

हालांकि, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि चने की सरकारी खरीद (MSP पर) इस बार काफी सीमित मात्रा में हो रही है। इससे बाजार को जिस स्थिरता की उम्मीद थी, वह नहीं मिल पा रही।

विदेशी दबाव बरकरार

चना बाजार में विदेशी असर भी गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया से आयातित चने का बड़ा स्टॉक भारतीय बंदरगाहों पर जमा है। इसके साथ ही वहां इस बार उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

इस स्थिति में घरेलू बाजार में चने के भाव में अचानक तेज़ी आने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही। व्यापारियों के अनुमान भी यही संकेत दे रहे हैं कि इस रबी सीजन में चना उत्पादन अनुमान से कुछ कम हो सकता है, लेकिन विदेशी आपूर्ति के चलते कीमतों में ज्यादा उछाल की गुंजाइश नहीं बन रही।

क्या चने के भाव तेजी आएगी?

चूंकि यह खपत का सीजन है, इसलिए दाल मिलों की मांग बनी रहने की संभावना है। लेकिन मांग की यह स्थिरता इतनी मजबूत नहीं है कि बाजार को बड़ी तेजी दे सके।

देशी बाजार की स्थिति और विदेशी दबावों के बीच चना फिलहाल एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां खरीदार और विक्रेता दोनों को ही संभलकर चलने की जरूरत है।

ये भी पढ़े – किसानों के लिए खुशखबरी: 50,000 रुपये में मिलेगा 5 लाख का सोलर पंप

डिस्क्लेमर : चना बाजार भाव का ये विश्लेषण हमने ताजा रुझानों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर तैयार किया है। ये हमारा निजी विश्लेषण है। हमारा मकसद है कि आपको सही समय पर सही जानकारी मिले, ताकि आप अपने नुकसान को कम कर सकें और व्यापार में लाभ उठा सकें। किसी भी प्रकार का व्यापार अपने ख़ुद के विवेक से ही करें, किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। धन्यवाद

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को JOIN करें यहाँ जुड़ें

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।