PM Kisan 17th Installment 2024 : केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को देश के करोड़ों किसानों को कृषि कार्यों में वित्तीय मदद देने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के ज़रिए सालाना पात्र किसानों को 6000 रुपये की राशि दो-दो हज़ार रुपये की तीन बराबर किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना की कुल 16 किस्तें जारी की जा चुकी है। जल्द ही योजना की 17वीं किस्त के 2000 रुपए जारी किए जायेंगे।
बता दें कि PM मोदी ने बीते महीने की 28 तारीख को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के तहत 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की थी । यह किस्त देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी ।
पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी?
यहाँ जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के अनुसार किसानों को किस्त का पैसा हर चार महीने के अंतराल पर जारी किया जाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि 16वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी को जारी किया गया था । ऐसे में 17 वीं किस्त जून महीने के लास्ट तक जारी की जा सकती है।
हालाँकि इस बार देश में देश में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक़ इस बार 7 चरणों में ये चुनाव होंगे। चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी। जबकि मतगणना 4 जून 2024 को होगी।
ऐसे में इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment) में देरी भी हो सकती है। यानी आपको जुलाई तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
योजना का लाभ लेने के लिए करवा लें अपना पीएम किसान eKYC
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, PM-KISAN योजना के तहत पंजीकृत सभी किसानों के लिए eKYC करवाना अनिवार्य है। पीएम योजना में पंजीकृत किसानों के लिए OTP आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है जबकि बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए आपको अपने नज़दीकी सीएससी केंद्र (CSC Center) पर जाना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए eKyc कैसे करें ?
इन आसान तरीकों से पीएम किसान योजना के तहत किसान लाभ प्राप्त करने के लिए eKYC कर सकते है…
पहला : पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
दूसरा : पेज के दाईं तरफ उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
तीसरा: आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
चौथा: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
पांचवां: ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और अपना OTP डाल दें।
इस प्रकार आप ख़ुद घर बैठे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के ज़रिए अपना eKYC कर सकते है।
ये भी जाने :- PM Kisan: खाते में नहीं आई पीएम किसान की 16वीं किस्त, यहाँ करें संपर्क बन जाएगा काम