Home » कृषि समाचार » PM Kisan Yojana KYC: सरकार 16वीं किस्त से पहले घर घर जाकर करेगी इन किसानों की ई-केवाईसी

PM Kisan Yojana KYC: सरकार 16वीं किस्त से पहले घर घर जाकर करेगी इन किसानों की ई-केवाईसी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

PM Kisan Yojana KYC 2024: प्रदेश की नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2019 में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये सालाना कर दिया है। राजस्थान में इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की कुल संख्या 80 लाख 46 हजार के क़रीब बताई जा रही है।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में किए जा रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक कई बार महत्वपूर्ण बदलाव किया जा चुके है। इसी कड़ी में योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। ताजा आँकड़ों के मुताबिक़ राजस्थान प्रदेश के क़रीब 11.19 लाख किसान लाभार्थी ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवाया है। ऐसे में इन किसानों द्वारा इस बदलाव से पहले ली गई किस्तों की राशि सवालों के घेरे में आ गई है। जो की जाँच का विषय है।

पीएम किसान लाभार्थियों की होगी जांच

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में पीएम किसान योजना के 80.46 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें से 67 लाख 59 हजार किसानों का पीएम किसान भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड है। वहीं 56 लाख 40 हज़ार किसानों ने अपना भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते को आधार से लिंक और ई-केवाईसी करवा रखा है।

जबकि 11.19 लाख लाभार्थियों ने अभी तक अपना केवाईसी (PM Kisan Yojana KYC) सत्यापन नहीं करवाया है। सरकार द्वारा इन किसानों की ई-केवाईसी करवाने पर पर जोर दिया जा रहा है। जिसे लेकर राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में दूसरी बार सेचुरेशन कैंप लगाए जा रहे हैं, इसके बाद इन किसानों को पहले दी गई किश्त का रिकॉर्ड लेकर जांच की जाएगी। हालांकि इन किसानों में से कुछ किसान लाभार्थी ऐसे है जिन्होंने या तो अपनी जमीन बेच दी या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है।

राजस्थान में ये है पीएम किसान लाभार्थियों की स्थिति

पीएम किसानकिसानों का विवरण
कुल पंजीकृत किसान80.46 लाख किसान
पोर्टल पर अपलोड भूमि विवरण67.59 लाख किसान
ई-केवाईसी (पूर्ण)56.40 लाख किसान
ई-केवाईसी (वंचित)11.19 लाख किसान

पीएम किसान ई-केवाईसी करवाने के विकल्प

सरकार द्वारा किसानों के पीएम किसान ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। इसके लिए किसान पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप (PMKISAN GoI) से बायोमैट्रिक या फेसियल रिकोग्नाइजेशन सिस्टम से अपनी e-KYC करवा सकते है।

सेचुरेशन कैंप:- सहकारिता विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी पूर्ण करवाने और वंचित पात्र किसानों के आवेदन के लिए प्रदेश में दूसरी बार सेचुरेशन कैंप लगा रहा है। प्रदेश में ये कैंप 12 से 21 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे । इससे पहले 15 जनवरी 2024 तक ये अभियान चलाया गया था।

जाने कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत अब तक देश के करोड़ों किसानों को दो-दो हजार रुपये की 15वीं किस्तें दी जा चुकी हैं। जल्द ही किसानों को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (16th installment) की राशि जारी की जाएगी । मीडिया रिपोर्ट की माने तो फरवरी के अंतिम हफ्ते या फिर मार्च के दूसरे हफ्ते में किस्त जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अगली किस्त जारी करने को लेकर अभी सरकार द्वारा निश्चित तारीख़ घोषित नहीं की गई है।

राजस्थान में कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि?

राजस्थान सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये सालाना किया गया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट 2024-25 में इसकी आधिकारीक घोषणा कर दी है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इसके लिए बजट में 1400 करोड़ का वार्षिक प्रावधान को मंजूरी दे दी है, लेकिन प्रदेश के किसानों को इसका फायदा अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल के बाद ही मिल पाएगा।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।