ताज़ा खबरें:
Home » कृषि समाचार » नकली खाद-बीज व कालाबाजारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, सरकार ने शुरू किया “सघन गुण नियंत्रण अभियान”

नकली खाद-बीज व कालाबाजारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, सरकार ने शुरू किया “सघन गुण नियंत्रण अभियान”

Jagat Pal

Google News

Follow Us

जयपुर: जब किसान खेत में बीज डालता है, तो वो सिर्फ अन्न नहीं बोता—वो अपने पूरे परिवार की उम्मीद बोता है। और उस उम्मीद में कोई मिलावट हो जाए, तो वो सिर्फ उसकी फसल ही बर्बाद नहीं होती बल्कि उसके जीवन की हार होती है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने खरीफ सीजन से पहले कठोर गुणवत्ता निरीक्षण अभियान (Intensive quality control campaign) की शुरुआत की है।

Advertisement

नकली खाद-बीज पर लगाम

Department of Agriculture, Rajasthan- खरीफ सीजन की तैयारियों के बीच राजस्थान के किसानों को नकली उर्वरकों और बीजों के चंगुल से बचाने के लिए कृषि विभाग ने 15 मई से 10 जुलाई 2025 तक “सघन गुण नियंत्रण अभियान” शुरू किया है। इस दौरान, खाद, बीज और कीटनाशक (Fertilizers, seeds and pesticides) बेचने वाले हर दुकानदार से लेकर बड़े निर्माताओं तक पर सरकार की नज़र रहेगी। कृषि आयुक्त सुरेश कुमार ओला के शब्दों में, “इस बार धोखाधड़ी करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।”

लाइसेंस होंगे रद्द

विभाग की टीमें अब औद्योगिक इकाइयों, फार्म हाउसों और ग्रामीण इलाकों की ढाणियों तक पहुँचेंगी। निरीक्षण में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सीधी कार्रवाई होगी—चाहे लाइसेंस रद्द करना हो या माल ज़ब्त करना। ओला साफ़ कहते हैं, “नकली DAP बनाने वालों के खिलाफ़ FIR दर्ज करके उन्हें सबक सिखाया जाएगा।” विभाग द्वारा जारी नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें।

पिछले साल राजस्थान के 12 जिलों में नकली खाद के 500 से ज़्यादा मामले सामने आए थे, जिनमें हज़ारों किसानों की फसलें बर्बाद हुईं। इस बार, कृषि विभाग ने “गलती की कोई गुंजाइश नहीं” वाला रुख अपनाया है। अजमेर के किसान राजेंद्र सिंह कहते हैं, “अगर यह अभियान ईमानदारी से चला, तो हमारे खेत फिर हरे-भरे होंगे।”

देश दुनिया की ताज़ा खबरों, मंडी भाव व खेती किसानी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 यहाँ जुड़ें
या फिर ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

इस पोस्ट को शेयर करें:

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।