PM Kisan 17 Kist Update : देश के करोड़ों किसान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 17वीं किश्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि योजना की अगली 2000 रुपये की अगली किस्त कब तक आएगी। हालांकि, अभी पूरे देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। लोकसभा के चुनाव 1 जून को सम्पन्न होंगे और 4 जून को वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट आ जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त का पैसा किसानों के बैंक खाते में जून माह के लास्ट तक या फिर जुलाई माह के प्रथम हफ़्ते में जारी कर दी जाएगी ।
पीएम किसान 17वीं किस्त का पैसा कब आएगा?
PM KISAN YOJANA 17th Installment Date 2024– पीएम-किसान योजना की 17वीं किश्त जून के अंतिम हफ्ते या जुलाई माह के पहले हफ़्ते तक जारी हो सकती है। हालांकि, किस्त जारी करने को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से डेट निश्चित नहीं की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम किसान स्कीम की 16वीं किश्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को जारी की थी। पीएम मोदी ने 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16वीं किश्त के 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की थी ।
बिना E-KYC के नहीं मिलेगा पैसा
यदि आप भी पीएम किसान के लाभार्थी है तो बता दे कि सभी किसानों को योजना लाभ लेन के लिए E-KYC कराना जरूरी है। यदि आपने भी अभी तक अपनी E-KYC नहीं करवाई है तो जल्द से जल्द पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप बायोमेट्रिक-आधारित ई केवाईसी के लिए अपने नज़दीकी ई मित्र या CSC सेंटर जाये ।
पीएम किसान स्टेटस ऐसे करें चेक
(1) आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं
(2) अब पेज के दाईं ओर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें
(3) अपना रजिस्टर नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और ‘Get Data’ का ऑप्शन चुनें।
(4) आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।
PM-KISAN: लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
(1) पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
(2) ‘लाभार्थी लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
(3) ड्रॉप-डाउन से अपनी जानकारी चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव आदि
(4) ‘Get Report’ टैब पर क्लिक करें
(5) ऐसा करने ही आपके सामने सभी लाभार्थियों के नाम की लिस्ट आ जाएगी, लिस्ट में अपना नाम देखें।
पीएम किसान सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
आप हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।