WhatsApp DP security Feature 2024: दुनिया भर में मैसेजिंग और कॉलिंग की सरल, सुरक्षित और भरोसेमंद सर्विस देने वाली एप्लीकेशन व्हाट्सऐप लगातार अपने यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स पर काम करता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने नये फीचर्स पर काम करना शुरू कर दिया है जिसे जल्द ही आगामी अपडेट में इंटिग्रेट कर दिया जाएगा।
इस नये फ़ीचर्स के आने के बाद व्हाट्सऐप यूज़र्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। व्हाट्सऐप के मिलियन ऑफ़ यूज़र्स को इस फीचर का लंबे समय से इंतजार था जो अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। आप भी जाने WhatsApp के इस आगामी नये फीचर के बारे में…
व्हाट्सऐप में आया प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी नया फीचर
दरअसल, व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स की प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) की प्राइवेसी (Privacy) को बेहतर बनाने के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद अगर व्हाट्सऐप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर पर रिस्ट्रिक्शन (Restriction) लगा देंगे तो आपका व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर देखने वाला कोई भी कोई भी व्हाट्सऐप यूजर्स आपकी प्रोफाइल पिक्चर का ना तो स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले पाएगा के पाएगा और ना इसे डाउनलोड कर सकेगा।
WhatsApp DP security Feature- व्हाट्सऐप ने अपने लेटेस्ट 2.24.4.25 बीटा वर्ज़न में अपडेट जारी किया है। फ़िलहाल एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सऐप यूज़ करने वाले कुछ चुनिंदा यूज़र्स को ही व्हाट्सऐप का यह नया फीचर इस्तेमाल करने का मौका मिला है। व्हाट्सऐप के इस फ़ीचर्स की टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद सभी यूज़र्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप डीपी का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि काफ़ी पहले व्हाट्सऐप की प्रोफाइल फोटो को यूज़र्स के कॉन्टैक्ट में रहने वाले लोग अपने फोन में सेव भी कर सकते थे, लेकिन व्हाट्सएप ने 5 साल पहले इस फीचर को बंद कर दिया था। हालांकि, यूज़र्स अब भी व्हाट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट ले सकते है।
लेकिन व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद अगर कोई भी यूज़र्स किसी के भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। यदि कोई स्क्रीन लेने की कोशिश करेगा तो उसे एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि can’t take a screenshot due to app restrictions.
Advertisement