Home » कृषि समाचार » Mustard Price News: सरसों भाव में तेजी बरकरार, वैश्विक खाद्य तेलों के दामों में मिलाजुला रुख, देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

Mustard Price News: सरसों भाव में तेजी बरकरार, वैश्विक खाद्य तेलों के दामों में मिलाजुला रुख, देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Mustard Price News 7 March 2024: तेल मिलों की खरीद जारी रहने से घरेलू बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी सरसों भाव में तेजी का सिलसिला जारी रहा। जयपुर में आज कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर 5,475 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 9.50 लाख बोरियों पर पहुंच गई ।

वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों की स्थिति

वैश्विक बाजारों में आज खाद्य तेलों (edible oils) की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिला । मलेशियाई पाम तेल के दाम (malaysia palm oil price) आज शाम के सत्र में कमजोर हुए, जबकि शिकागो में सोया तेल की कीमतों (chicago soy oil prices) में तेजी दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार मलेशियाई पाम तेल की कीमतों में हाल ही में तेजी आई है। बाजार के जानकारों के मुताबिक अर्जेंटीना की मुश्किलों के बीच भारत को सोयाबीन, सूरजमुखी तेल की कमी महसूस हो रही है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर जून डिलीवरी वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 28 रिंगिट कमजोर होकर 3,970 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुई। इस दौरान शिकागो में सीबीओटी सोया तेल की कीमतें 0.21 फीसदी तेज हुई।

उत्पादक मंडियों में गुरूवार को सरसों की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्यों में मौसम साफ अनुकूल रहा तो आगामी दिनों में सरसों की आवक बढ़ेगी, तथा सरसों का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, जिस कारण तेल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल में मांग अभी बनी रहेगी तथा आयातित खाद्वय तेलों में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सरसों एवं तेल की कीमतों में सुधार आने की उम्मीद है।

घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की स्थिति

घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई, जबकि इस दौरान सरसों खल के भाव भी तेज हो गए।

कांडला बंदरगाह पर सीपीओ की कीमतें 5 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति 10 किलो हो गई, जबकि इस दौरान आरबीडी पामोलीन की कीमतें 905 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर रही। सोया तेल रिफाइंड की कीमतें 5 रुपये बढ़कर 955 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। डीगम की कीमतें 5 रुपये बढ़कर 890 रुपये प्रति 10 किलो बोली गई। सूरजमुखी रिफाइंड तेल की कीमतें 5 रुपये बढ़कर 930 रुपये प्रति 10 किलो बोली गई।

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 14 रुपये तेज होकर दाम 1,031 रुपये प्रति 10 किलो हो गए, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 14 बढ़कर भाव 1,021 रुपये प्रति 10 किलो हो गए।

जयपुर में गुरुवार को सरसों खल की कीमतें 35 रुपये तेज होकर भाव 2,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

सरसों की आवक बढ़ी

देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 9.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 9 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में नई सरसों की चार लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 1.45 लाख बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 1.50 लाख बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 70 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 1.60 लाख बोरियों की आवक हुई।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।