ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024: हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी (Haryana tractor subsidy scheme 2024) प्रदान कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2024 रखी गई है। ऐसे में राज्य के किसान हरियाणा सरकार की कृषि विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
हरियाणा ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024
Tractor Subsidy Scheme SB-89: बता दें कि हरियाणा की खट्टर सरकार अनुसूचित जाति (SC Category) के किसानों को 45 HP या इससे अधिक पावर के नए ट्रैक्टर की खरीद पर अनुदान पर दे रही है। सरकार द्वारा ट्रैक्टरों की ख़रीद पर अधिकतम 1 लाख रुपये तक अनुदान दे रही है। इस ट्रैक्टर का उपयोग कर किसान अपने खेती कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकेगा। इससे किसानों को नया ट्रैक्टर बाजार की कीमत से एक लाख रुपये तक सस्ता मिल सकेगा।
ऐसे करें ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन (रजिस्ट्रेशन 2024)
- योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के किसान उठा सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/# पर जाना होगा।
- यहाँ आपको WHAT IS NEW AND ORDERS के सेक्शन में Manufacturer Regsitration for SC Tractor Subsidy SB-89 Scheme का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
- इसके बाद आपके सामने मैन्युफेक्चरर कॉर्नर नाम से नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration ) व डीलर लॉगिन (Dealer Login) का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यदि आपको रजिस्ट्रेशन करना है तो आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने फॉर्म आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही से भरकर सबमिट (Submit Application) कर देनी है।
- जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, इसके बाद आप लॉगिन कर सकेंगे।
लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया
आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। चयन के उपरांत किसान भारत सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैक्टर निर्माताओं से मोल- भाव कर अपनी पसंद का 45 HP या इससे अधिक पावर के ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। किसान को कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीन की आपूर्ति हेतु पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

योजना हेल्पलाइन
हरियाणा के किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 से संबंधित अधिक जानकारीलेने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप जिला कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से संपर्क कर सकते हैं।
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक- https://agriharyana.gov.in/
- योजना में आवेदन (रजिस्ट्रेशन) के लिए डायरेक्ट लिंक- https://agriharyana.gov.in/manufacturerRegSCTractor
- योजना में डीलर लॉगिन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://agriharyana.gov.in/Scdealerlogin
- योजना पीडीएफ नोटिफिकेशन- https://agriharyana.gov.in/data/SchemeDoc/SCTractorGuidelines.pdf
- टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-2117
ये भी पढ़े – खुशखबरी: पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को होगी जारी, हो गया कंफर्म