Home » कृषि समाचार » खुशखबरी: फसल नुकसान के लिए जारी की 83 करोड़ रुपए से ज्यादा की रक़म, इन किसानों को मिलेगा मुआवजा

खुशखबरी: फसल नुकसान के लिए जारी की 83 करोड़ रुपए से ज्यादा की रक़म, इन किसानों को मिलेगा मुआवजा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Crop Loss Compensation 2024 : यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 52 जनपदों के बाढ़, ओलावृष्टि, अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा (crop loss compensation) देने के लिए 83 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जारी की है। ग़ौरतलब है कि बीते 2 सालों में प्राकृतिक आपदाओं (natural disasters) से किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है। ये राशि उन किसानों के लिए जारी की गई है जो तकनीकी ख़ामियों के चलते फसल नुक़सान का मुआवज़ा लेने से वंचित रह गये थे।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार की गाइडलाइंस (Indian government guidelines) के आधार पर राज्य सरकार द्वारा बाढ़, ओलावृष्टि, अत्यधिक वर्षा के कारण 33 फ़ीसदी से अधिक फसल की क्षति होने पर किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करती है। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में कुछ जनपदों के किसान फसल नुकसान का मुआवज़ा (Fasal Nuksan Ka Muavja) लेने से वंचित रह गए थे। इन वंचित किसानों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।

इसलिए नहीं मिल पाया था फसल नुकसान का मुआवजा

राहत आयुक्त जीएस नवीन द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त फसलों से प्रभावित बड़ी तादाद में किसानों के डाटा फीडिंग के दौरान आधार, खाता संख्या में गलती और डुप्लीकेसी के चलते मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाता है। ऐसे में, दाेबारा से सत्यापन कराया जाता है, लेकिन जिलास्तर पर पिछले दो वर्षों में लापरवाही के चलते इन किसानों को मुआवजा जारी नहीं किया जा सका।

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद राज्य के सभी जिलों में दोबारा सर्वे कराया गया। सर्वे के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 में आपदाओं से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को अब तक कुल 83,13,46,875 रुपए जारी किए जा चुके हैं। वहीं अन्य वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा देने के लिए डिमांड के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाकर भुगतान किया जा रहा है।

जनवरी-फरवरी 2024 में 6 जिलों के लिए 38 करोड़ से ज्यादा की राशि की जारी

जीएस नवीन ने बताया कि जनवरी और फरवरी 2024 के दौरान प्रदेश के 6 जिलों (हमीरपुर, सहारनपुर, कानपुर देहात, बांदा, चंदौली और प्रयागराज) में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुक़सान के चलते प्रभावित किसानों को 38 करोड़ से ज्यादा की मुआवजा राशि बुधवार को जारी कर दी गई है।

जाने! किस ज़िले को कितना मिला मुआवजा

जिलाधिकारी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन 6 ज़िले के किसानों को 38 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की जा रही है।

जनपदमुआवज़ा राशि
हमीरपुर23,29,10,370 रुपए
सहारनपुर10,00,000 रुपए
कानपुर देहात4,00,00,000 रुपए
बांदा9,72,30,244 रुपए
चंदौली26,708 रुपए
प्रयागराज1,50,00,000 रुपए

ये भी पढ़े :- Farm Pond Subsidy: खेतों में तालाब निर्माण के लिए 135000 रुपये का अनुदान देगी सरकार, जल्दी करें आवेदन

इसके अतिरिक्त राहत आयुक्त द्वारा इन जनपदों के लिए ये भी निर्देश दिए हैं कि एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर और रेवेन्यू की एक टीम बनाकर पुनः सर्वे कराया जाए, ताकि कोई भी किसान नुक़सान का मुआवज़ा लेने से वंचित ना रह जाए ।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।