Home » कृषि समाचार » खुशखबरी: पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को होगी जारी, हो गया कंफर्म

खुशखबरी: पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को होगी जारी, हो गया कंफर्म

Jagat Pal

Google News

Follow Us

PM Kisan 16 Kist Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे करोड़ों किसान के लिए अच्छी खबर आ गई है। जी हाँ पीएम किसान के अधिकारी पोर्टल पर किस्त जारी किए जाने की तारीख़ की घोषणा कर दी गई है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ के मुताबिक, पीएम किसान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये का नकद लाभ दिया जाता है, यह राशि किसानों को साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जाती हैं। किस्त की राशि DBT के ज़रिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है।

पीएम किसान 16वीं किस्त इस दिन आएगी

पीएम किसान पोर्टल में 16 वीं किस्त जारी करने की तारीख़ को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें लिखा है कि ” Honourable Prime Minister will release the 16th Installment of PM KISAN scheme on 28th February 2024″

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2019 में किसानों को कृषि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक दो-दो हज़ार रुपये की कुल 15 क़िस्ते जारी की जा चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी की थी। 15वीं किस्त के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये की राशि 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को भेजी गई थी ।

Honourable Prime Minister will release the 16th Installment of PM KISAN scheme on 28th February 2024.

पीएम किसान लाभार्थियों की लिस्ट ऐसे करें चेक – 

यदि आप भी पीएम किसान के लाभार्थी है और पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम करना चाहते है तो इसके लिए आपको यहाँ नीचे दिये कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा। इन स्टेप को अपनाकर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

  1. सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  2. होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ का विकल्प चुनें।
  3. इसके बाद ‘लाभार्थी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद  आप ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं।
  5. लास्ट में स्टेटस जानने के लिए ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
  6. आपके सामने सभी पात्र किसानों की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमे अपना नाम देख सकते है।

पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर

यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी है और आपको इस योजना से संबंधित किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

सवाल – पीएम किसान की 16 किस्त कब आएगी

जवाब – पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।