Home » बिजनेस » Gold Silver Price 27 February 2024: सोने में मामूली उछाल, जानें आज का सोना-चांदी का रेट

Gold Silver Price 27 February 2024: सोने में मामूली उछाल, जानें आज का सोना-चांदी का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Silver Price 27 February 2024: वैश्विक बाजार में आज बुलियन की कीमतों (bullion prices) में सुधार के चलते स्थानीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़त देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का बीते कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले 16 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेज़ी के साथ 62,240 बोला गया। जबकि चांदी का भाव 49 रुपये की मामूली गिरावट के बाद 69,400 रुपये बोला गया ।

आज का सोने का भाव 27 फरवरी 2024

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ सोना भाव (Gold Price) कल शाम के मुक़ाबले तेज खुला । जबकि चांदी में हल्की गिरावट देखने को मिली। ये रहे आज के कैरेट अनुसार सोने व चांदी के ताजा भाव…

  • 24 कैरेट सोने के दाम 16 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 62,240 रुपये।
  • 23 कैरेट सोने का भाव 16 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61,991 रुपये।
  • 22 कैरेट सोना का भाव 15 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 57,012 रुपये।
  • 18 कैरेट सोने की क़ीमत 12 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 46,680 रुपये।
  • 14 कैरेट सोने का रेट 09 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 36,410 रुपये।
  • चांदी का भाव 49 रुपये प्रति किलो टूटकर 69,400 रुपये ।

MCX पर सोना चांदी वायदा भाव में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 51 रुपये के उछाल के साथ 62,200 रुपये के स्तर पर खुला। खबर लिखे जाने के दौरान यह कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की तेजी के साथ 62,292 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक 62,325 रुपये हाई और 62,200 रुपये का निचला स्तर छूआ ।

MCX पर चांदी (Silver) का मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 229 रुपये की तेजी के साथ 69,659 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 87 रुपये की तेजी के साथ 69,517 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अभी तक के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने 69,668 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 69,250 रुपये प्रति किलो का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर ही खुले।

Comex पर सोना 2,041.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। जो खबर लिखे जाने के समय यह 5.50 डॉलर (+0.27%) की तेजी के साथ 2,044.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.52 डॉलर के भाव पर खुले। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर (+0.44%) की तेजी के साथ 22.835 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।