Home » बिजनेस » Gold Price Hike: शादियों के सीजन के बीच सोने हुआ महंगा, जाने आज के 10 ग्राम सोने के भाव कितने चढ़े

Gold Price Hike: शादियों के सीजन के बीच सोने हुआ महंगा, जाने आज के 10 ग्राम सोने के भाव कितने चढ़े

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Price Hike 29 February 2024: देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोने की जमकर खरीदारी की जा रही है। इस बीच सोने (Gold Price) और चांदी (Silver Price) के रेट में आज तेजी देखने को मिली ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज जारी नई क़ीमतों के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 147 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज होकर 62282 रुपए बोला गया । जबकि चांदी के भाव आज 186 रुपए तेज होकर 69529 रुपए किलो हो गये।

गोल्ड सिल्वर प्राइस 29 फरवरी 2024

Gold Price Hike Today Update: आइये देखें! सोना-चांदी का रेट आज कितने रुपये सस्ता या महंगा हुआ ?

सोनाचांदीआज सुबह का भावकल शाम का भावबदलाव
24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)₹62282₹62135₹147 महंगा
23 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)₹62033₹61886₹147 महंगा
22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)₹57050₹56916₹134 महंगा
18 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)₹46712₹46601₹111 महंगा
14 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)₹36435₹36349₹86 महंगा
चांदी (प्रति किलो ग्राम)₹69529₹69343₹186 महंगा

MCX पर आज के सोने व चांदी के भाव क्या रहे?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट ₹21 की तेजी के साथ ₹62,270 रुपये पर खुली। जो की खबर लिखे जाने के समय ₹52 की गिरावट के साथ ₹62,197 के लेवल पर कारोबार करती नजर आई।

वहीं बात करें चांदी वायदा भाव की तो MCX पर आज चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट ₹338 रुपये की तेजी के साथ ₹69,041 के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के दौरान यह 322 रुपये की तेजी के साथ 69,025 रुपये स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढे सोना चांदी के वायदा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के वायदा भाव तेजी के साथ खुले । खबर लिखे जाने के समय Comex पर सोना -3.50 $  (-0.17%) की गिरावट के साथ 2,039.20 $ प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि Comex पर चांदी वायदा 0.071 $ (-0.31%) की गिरावट के बाद 22.565 $ प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।