Home » बिजनेस » Gold Price: वैश्विक बाजार में तेजी से सोना हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price: वैश्विक बाजार में तेजी से सोना हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Price 20 February 2024: वैश्विक बाजार में आज बुलियन की कीमतों (bullion prices) में शुरुआती गिरावट के बाद आई तेजी से स्थानीय बाजार में सोने के भाव में शाम के सत्र में उछाल आया । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का बीते कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले 122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 62139 रुपये पर पहुंच के लेवल पर बंद हुआ । इससे पहले आज सुबह 27 रुपये की गिरावट के साथ 61990 पर खुला था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने का भाव फिलहाल 14.10 डॉलर (+0.70 फ़ीसदी) की तेज़ी के साथ 2,038.20 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है । इससे पहले कल के कारोबारी दिन के दौरान सोना 2,024.10 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर बंद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विदेशों में सोने के भाव 2088 डॉलर प्रति औंस हो जाने के कारण सोना किलोबार 65500 रूपये तथा स्टैंडर्ड के भाव 65800 रूपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

आज का सोने का भाव 20 फरवरी 2024

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ सोने का रेट (Gold Price) शाम को तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले सुबह के सत्र में हल्की गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन अंतराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सुधार के चलते सोना स्थानीय सर्राफा बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ। आइये देखें आज के कैरेट अनुसार सोने के ताजा भाव क्या कुछ रहे…

  • 24 कैरेट सोने का भाव 122 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 62139 रुपये हो गया।
  • 23 कैरेट सोने का भाव 121 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61890 रुपये हो गया।
  • 22 कैरेट सोने का भाव 111 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 56919 रुपये हो गया।
  • 18 कैरेट सोने का भाव 91 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 46604 रुपये हो गया।
  • 14 कैरेट सोने का भाव 71 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 36351 रुपये हो गया।

नोट : बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 48000 रुपये पर मजबूत रहे। मुंबई सर्राफा में भी मांग कमजोर होने के कारण सोने के भाव 500 रूपये घटकर सोना बार 621500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

कोलकाता में भी आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से 24 कैरेट सोने के भाव 500 रूपये घटकर 62800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

वैश्विक शेयर बाजारों में उथल-पुथल

आर्थिक मंदी की संभावना के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में उथल-पुथल का दौर बना हुआ है। हालांकि अमेरिकन फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा भविष्य में ब्याज दर में कटौती किए जाने चर्चा शुरू हो गई है। उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डालर की तुलना में रुपए 83.10 से सुधरकर 83.00 रुपए हो गया। रुपए की कीमतों में चल रही घट-बढ़ तथा वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले समय में सोने की कीमतों में और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है।

क्योंकि शादियों का सीजन होने के कारण भविष्य में आभूषण निर्माताओं की मांग निकलने की उम्मीद है बाजार 1000/1500 रूपये प्रति 10 ग्राम की तेजी मंदी के बीच में घूमता रह सकता है। भविष्य में भी इसमें और ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।