Home » कृषि समाचार » Oil Custom Duty: खाद्य तेलों की कस्टम ड्यूटी में 20 फ़ीसदी की वृद्धि , किसानों को मिलेगा लाभ

Oil Custom Duty: खाद्य तेलों की कस्टम ड्यूटी में 20 फ़ीसदी की वृद्धि , किसानों को मिलेगा लाभ

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Custom Duty Rise On Edible Oils : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अचानक क्रूड-रिफाइंड खाद्य तेलों की कस्टम ड्यूटी में 20% का इजाफा किया है। ये इजाफा सूरजमुखी के तेल (Sunflower oil), पॉम ऑयल (Palm Oil) और सोयाबीन ऑयल (Soybean Oil) पर किया गया है। सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्रूड ऑयल (Crude Oil) पर इसे 0 से बढ़ाकर 20% किया गया है, जबकि रिफाइंड ऑयल (Refined Oil) पर अब 32.5% कस्टम ड्यूटी कर दी गई है।

खाद्य तेलों की कस्टम ड्यूटी में सीधे 20% की बढ़ोतरी

PTI के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्ट्री (finance ministry) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने क्रूड और रिफाइन्ड सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और सोयाबीन तेल के लिए बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। इसे 20 फीसदी और 32.5 फीसदी तक कर दिया गया है।

कस्टम ड्यूटी की बढ़ी हुई नई दरें, आज यानी शनिवार (14 सितंबर 2024) से लागू कर दी गई हैं। क्रूड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 0-20%, जबकि रिफाइंड ऑयल पर अब ये 12.5-32.5% की गई है।

मूल सीमा शुल्क (Basic Custom Duty) में इजाफे के बाद अब क्रूड ऑयल पर प्रभावी शुल्क 5.5% से बढ़कर 27.5% जबकि रिफाइंड तेलों पर ये शुल्क 13.75% से बढ़कर 35.75% हो जाएगा।

किसानों को मिलेगा लाभ

बाज़ार के जानकारों के मुताबिक़ सरकार द्वारा खाद्य तेलों (Edible Oils) पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से देश के किसानों को उनकी आय बढ़ाने में लाभ मिलेगा।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।