MP Wheat MSP Bonus 2024 News: मध्य प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों के लिए खुशख़बरी, मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में आज गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 125 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है।
सरकार की इस घोषणा के बाद अब प्रदेश के किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की सरकारी ख़रीद की जाएगी। बता दें कि गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। मध्य प्रदेश में गेहूं की बिक्री शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार द्वारा गेहूं की MSP पर बोनस का ऐलान कर चुकी है। उसी तरह यूपी सरकार ने गेहूं की खरीद का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।
MP सरकार का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में गेहूं के समर्थन मूल्य पर रबी विपणन वर्ष (𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓) में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ पर 𝟏𝟐𝟓 रूपये प्रति क्विंटल बोनस भुगतान की स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए कैबिनेट ने 30,000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी। इसके अलावा, किसानों को खाद वितरण के लिये सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया।