ताज़ा खबरें:
Home » खबरें » भाखड़ा डैम जल विवाद: HC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- ‘दुश्मन देशों जैसा रवैया न अपनाएं”

भाखड़ा डैम जल विवाद: HC ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- ‘दुश्मन देशों जैसा रवैया न अपनाएं”

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Advertisement

चंडीगढ़: भाखड़ा नांगल डैम के संचालन में दखल पर पंजाब सरकार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सख्त फटकार मिली है। कोर्ट ने साफ कहा है कि पंजाब पुलिस या राज्य के किसी भी अधिकारी को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के कामकाज में हस्तक्षेप “असंवैधानिक” और “अस्वीकार्य” है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागु और जस्टिस सुमीत गोयल की खंडपीठ ने ये टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दी, जिसमें BBMB ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस ने डैम की कार्यप्रणाली पर जबरन नियंत्रण कर लिया था। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब डैम से 8500 क्यूसेक पानी हरियाणा और अन्य राज्यों को छोड़े जाने का आदेश जारी हुआ।

दुश्मन देशों जैसा रवैया न अपनाएं

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब सरकार की तुलना दुश्मन देशों के साथ किए जाने वाले बर्ताव से की। सुनवाई के दौरान बेंच ने टिप्पणी की, “हम अपने शत्रु देश के साथ ऐसा कर रहे हैं। हमें अपने राज्यों के भीतर ऐसा नहीं करना चाहिए।”

Advertisement

BBMB को पुलिस सुरक्षा की इजाजत, लेकिन दखल नहीं

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि सुरक्षा कारणों से पंजाब पुलिस को तैनात किया जाता है तो इसमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन इसका उपयोग संचालन में हस्तक्षेप के लिए नहीं होना चाहिए। आदेश में कहा गया, “अगर BBMB का आरोप सही है, तो पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई स्वीकार नहीं की जा सकती।”

जल वितरण योजना का पालन करे पंजाब: कोर्ट

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को केंद्र सरकार द्वारा 2 मई को हुई उच्चस्तरीय बैठक के फैसलों का पालन करने का निर्देश भी दिया। इस बैठक में हरियाणा और राजस्थान की पानी की तत्काल ज़रूरतों को देखते हुए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था।

Advertisement

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पंजाब को इस निर्णय को लागू करना ही होगा। अगर किसी निर्णय से असहमति है, तो राज्य को BBMB नियमों के तहत केंद्र सरकार के समक्ष विधिवत आपत्ति दर्ज करानी चाहिए — लेकिन अब तक ऐसा कोई कदम पंजाब ने नहीं उठाया है।

“कानूनी रास्ता है, सियासी टकराव क्यों?”

जजों ने यह भी कहा कि जब कानून ने पहले ही विवाद निपटाने का एक स्पष्ट रास्ता प्रदान किया है, तो राज्य सरकार को सीधे हस्तक्षेप करने की जगह उस मार्ग का उपयोग करना चाहिए था। अब भी अगर पंजाब सरकार कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहती है, तो केंद्र सरकार को उसे शीघ्रता से निपटाना चाहिए।

केंद्र को मिल सकता है BBMB से सुरक्षाबल तैनाती का प्रस्ताव

सुनवाई के अंत में अदालत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार यदि आवश्यक समझे तो BBMB की ओर से डैम स्थल पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है ताकि भविष्य में संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा से बचा जा सके।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करें:

जगत पाल पिछले 8 वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉगर हैं। वे शिक्षा, ऑटो, कृषि समाचार, मंडी भाव, गैजेट्स और बिजनेस जैसे विषयों पर विशेषज्ञता रखते हैं। वर्तमान में वे news.emandirates.com के संपादक और प्रमुख लेखक हैं, जहाँ वे भरोसेमंद और जानकारीपूर्ण कंटेंट प्रदान करते हैं।