Home » बिजनेस » Bank Holidays March 2024: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays March 2024: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Bank Holidays In March 2024: मार्च का महीना शुरू होने वाला है ऐसे में यदि आपको मार्च महीने में बैंक से संबंधित कोई ज़रूरी काम है तो उसे समय रहते निपटा लें। क्योकि मार्च महीने में देश के अलग-अलग हिस्सो में शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहारों के चलते कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आप पैसे के लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग (Online Banking) और UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों (March Bank Holidays 2024) की पूरी लिस्ट जारी कर दी हैं। ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है या कोई नया काम है, तो मार्च महीने में पड़ने वाली बैकों की छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट एक बार यहां जरूर देख लें, ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

चलिए बिना समय गवायें जानते है कि मार्च महीने (March 2024) में देश भर में किस-किस तारीख को बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे…

मार्च महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?

RBI की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि मार्च महीने में किस-किस तारीख़ को बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहने वाली हैं…

List of Bank Holidays in March 2024: यहां मार्च महीने में भारत में सभी प्रमुख बैंक छुट्टियों की लिस्ट दी गई है ।

बैंक की छुट्टीराज्यछुट्टी का कारण
1 मार्च 2024मिजोरमचापचार कुट
3 मार्च 2024  सभी जगहरविवार
8 मार्च 2024 सभी जगहमहाशिवरात्रि/शिवरात्रि
9 मार्च 2024 सभी जगहदूसरा शनिवार
10 मार्च 2024 सभी जगहरविवार
17 मार्च 2024 सभी जगहरविवार
22 मार्च 2024 बिहारबिहार दिवस
23 मार्च 2024  सभी जगहचौथा शनिवार
24 मार्च 2024सभी जगहरविवार
25 मार्च 2024 सभी जगहहोली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी
26 मार्च 2024  बिहार, मणिपुर, ओडिशायाओसांग/होली
27 मार्च 2024 बिहारहोली
29 मार्च 2024 सभी जगहगुड फ्राइडे
31 मार्च 2024 सभी जगहरविवार
स्रोत: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

मार्च 2024 में अलग-अलग तारीख़ों को पड़ने वाली इन 14 दिन की छुट्टियों में से 5 छुट्टियाँ (3, 10, 17, 24 और 31 मार्च ) साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की है जबकि 2 छुट्टियाँ ( 9 और 23 मार्च) दूसरे और चौथे शनिवार की है। इसके अलावा अन्य 7 छुट्टियाँ देश के अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार के चलते की गई है।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू

मार्च 2024 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन और ATM सेवाएं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

यहां से चेक कर सकते हैं बैंक हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को आप आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

People also ask:-

होली कब है 2024

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 25 मार्च को होली पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

होली में बैंक की छुट्टी कितने दिन की होती है?

आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक होली की छुट्टी समेत मार्च के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। होली पर अलग-अलग राज्यों में कुल 5 दिन का अवकाश रहेगा।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।