Home » टेक्नोलॉजी » WhatsApp: व्हाट्सएप में आ गया नया फीचर, अब पुराने मैसेज तारीख से कर सकेंगे सर्च

WhatsApp: व्हाट्सएप में आ गया नया फीचर, अब पुराने मैसेज तारीख से कर सकेंगे सर्च

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp New Feature 2024: दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिये एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है। इस नये फीचर के तहत अब आप किसी भी WhatsApp ग्रुप या पर्सनल WhatsApp चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च (Search by Date) कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपको संदेश भेजने की तारीख की जानकारी होना ज़रूरी है। ताकि आप उस तारीख़ को भेजे गये मैसेज को खोज सके।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले आप WhatsApp के ग्रुप या पर्सनल चैट में केवल कीवर्ड टाइप करके मैसेज सर्च सकते थे जो की इस नये फीचर से काफी बेहतर भी है। क्योकि इसमें आपको तारीख को याद रखने की ज़रूरत नहीं थी। हालाँकि अब से आपको WhatsApp में सर्च करने के लिए आपको ये दोनों (Search by Date or Search by Keywords) विकल्प मिलेगा। आपको मैसेज की तारीख़ याद है तो आप तारीख़ के ज़रिए इसे सर्च कर सकते है अन्यथा कीवर्ड के ज़रिए तो खोज ही सकते है।

WhatsApp ‘Search by Date’ New Feature

WhatsApp का ये नया फीचर अब सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें Android, iOS, Web और Desktop शामिल हैं। WhatsApp का ‘Search by Date’ फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद जो पुराने मैसेज जैसे कि महत्वपूर्ण जानकारी, तस्वीरें, या वीडियो को तारीख के अनुसार ढूंढना चाहते हैं।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। जिसे पहली बार व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। हालांकि अभी ये फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

यदि आपको अभी तक अपने WhatsApp में ये नया फीचर नहीं मिला है तो आप अपने WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर लें । WhatsApp App को अपडेट करने के बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।

तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज को सर्च

  • यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन (calendar icon) दिखेगा।
  • आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।
  • इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।

उम्मीद करते हैं यह जानकारी के लिए उपयोगी साबित होगी।

इसे भी जाने :WhatsApp में आया नया DP सिक्योरिटी फीचर, कोई नहीं ले पाएगा आपकी डीपी का स्क्रीनशॉट

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।