Home » खबरें » UP Board Exam Class 10th Result: क्या कल जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Board Exam Class 10th Result: क्या कल जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

UP Board Exam Class 10th Result Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है। करीब 51.37 लाख स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। क्या आज या फिर कल जारी कर दिया जाएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी कर सकता है। बीते वर्ष भी बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी परिणाम इसी तारीख के आसपास जारी हो सकते हैं।

फिलहाल बोर्ड की ओर से नहीं आई कोई आधिकारिक पुष्टि

हालांकि, यूपी बोर्ड की ओर से अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आमतौर पर बोर्ड परिणाम से ठीक एक दिन पहले प्रेस नोट जारी कर जानकारी साझा करता है। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि परिणाम 20 अप्रैल को जारी न होकर अगले सप्ताह कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।

एक साथ जारी होंगे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे

बोर्ड की परंपरा के अनुसार, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन, एक ही समय पर जारी किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा जिसमें सचिव भगवती सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी मंच से टॉपर्स की लिस्ट भी सार्वजनिक की जाएगी।

रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

जैसे ही बोर्ड की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे, छात्र उन्हें नीचे दी गई वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे:

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बस अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उनकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।

पास होने के लिए चाहिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक

यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में अलग-अलग कम से कम 33% अंक हासिल करने जरूरी हैं। किसी भी विषय में इससे कम अंक लाने पर छात्र उस विषय में अनुत्तीर्ण माने जाएंगे।

फेल हुए छात्रों के लिए राहत की खबर

बोर्ड की ओर से फेल छात्रों को साल नहीं गंवाने का एक और मौका दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।