ताज़ा खबरें:
Home » खबरें » राजस्थान के इन जिलों को मिलेगा सिंधु का पानी, CM भजनलाल ने कर डाली ये बड़ी घोषणाएं

राजस्थान के इन जिलों को मिलेगा सिंधु का पानी, CM भजनलाल ने कर डाली ये बड़ी घोषणाएं

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Advertisement

Rajasthan News: बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा गांव में आयोजित “पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा” के शिविर में खुद मंच से ऐलान करते हुए कहा कि अब जल्द ही इन जिलों को सिंधु नदी का पानी (Sindhu River Water) मिलेगा। सीएम ने कहा, “यह क्षेत्र के लिए वरदान होगा, क्योंकि पानी की किल्लत हमेशा से यहाँ की बड़ी समस्या रही है।”

किसानों-युवाओं को मिल रहा बंपर लाभ

सीएम ने बताया कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने राज्य में 69 हजार नौकरियाँ दीं और 1.88 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी किया। युवाओं को राहत देती खबर साझा करते हुए सीएम ने कहा, “पेपर लीक से सपने तोड़ने वाली कांग्रेस के विपरीत, हमने डेढ़ साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया।” उन्होंने युवाओं से कहा, “आपके सपनों की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है।”

किसानों के लिए सम्मान निधि बढ़ाई गई, गेहूं का एमएसपी ऊँचा किया, और 5 हजार गाँव बीपीएल से मुक्त हुए। उन्होंने जोर देकर कहा, “मोदी जी ने गरीबी की परिभाषा बदल दी है। अब किसान समृद्धि हमारी प्राथमिकता है।”

Advertisement

ये भी पढ़े – किसानों के लिए खुशखबरी! बायोगैस और वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पर सरकार देगी 50% तक की सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

ट्रॉमा सेंटर पर कांग्रेस की खोखली घोषणा!

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) को लेकर सीएम ने पूर्व सरकार पर निशाना साधा: “कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे किए, बजट में पैसा तक नहीं रखा। हम न सिर्फ ज़मीन देंगे, बल्कि भवन के लिए फंड भी देंगे।” साथ ही, श्रीडूंगरगढ़ में नए कॉलेज खोलने के संकेत दिए, जिससे स्थानीय युवाओं के चेहरे खिल उठे।

Advertisement

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सरकार के विकास कार्यों का आभार जताया, लेकिन नहरी पानी के लिए जलाशय और शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कॉलेज की माँग रखी। उन्होंने बीकानेर-जयपुर हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता भी रेखांकित की।

कांग्रेस को डेढ़ साल से दर्द!

सीएम ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस के पाँच साल के मुकाबले हमारे डेढ़ साल के कामों से उन्हें तकलीफ़ होती है।” दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी सपने नहीं हकीकत चुनते है। इसीलिए लोग मोदी को चुनते है। ऑपरेशन सिन्दूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि खून पानी साथ नहीं बह सकते। अब पाकिस्तान का पानी रोका है, जिसका फायदा बीकानेर को भी मिलेगा।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करें:

जगत पाल पिछले 8 वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉगर हैं। वे शिक्षा, ऑटो, कृषि समाचार, मंडी भाव, गैजेट्स और बिजनेस जैसे विषयों पर विशेषज्ञता रखते हैं। वर्तमान में वे news.emandirates.com के संपादक और प्रमुख लेखक हैं, जहाँ वे भरोसेमंद और जानकारीपूर्ण कंटेंट प्रदान करते हैं।