Jio Bharat B2 Mobile 2024: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है। JIO का लक्ष्य भारत को 2G मुक्त बनाना है और इसीलिए Jio ऐसे फीचर फोन लॉन्च कर रही है जो की 4G को सपोर्ट करते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2023 में रिलायंस जियो ने Jio Bharat प्लेटफॉर्म की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी ने कहा कि वह OEM (मूल उपकरण निर्माताओं) के साथ साझेदारी करेगी और 1000 रुपये की रेंज में 4G इनेबल्ड फीचर फोन लॉन्च करेगी। जिसके बाद कंपनी ने बीते साल Jio ने Jio Bharat B1 लॉन्च किया इसे आप अमेजन इंडिया पर मात्र 1,299 रुपये में ख़रीद सकते है।
Jio Bharat B2 फोन कब होगा लांच?
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब Jio कथित तौर पर Jio Bharat प्लेटफॉर्म के तहत एक और फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिओ के अपकमिंग फीचर फोन Jio Bharat B2 की लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाये जा रहे है कि यह फ़ोन कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। हालांकि इस फ़ोन को लेकर अभी तक कंपनी की और से कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।
जिओ के इस नये डिवाइस को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर देखा गया है। इस फीचर फोन के बारे में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। चूंकि फोन को बीआईएस पर लिस्ट कर दिया गया है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग की तारीख़ ज्यादा दूर नहीं है।
Jio Bharat B2 के एक्सपेक्टेड फीचर्स
जैसा कि Jio Bharat B1 फीचर फोन यूजर्स के लिए बेहद कम कीमत पर 4G कनेक्टिविटी, UPI भुगतान, JioCinema के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट दिखाने जैसे फ़ीचर लेकर आया था , ऐसी ही उम्मीद Jio Bharat B2 की जा रही है। जिओ के इस अपडेटेड मॉडल कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
फिलहाल, आप अमेजन इंडिया से Jio Bharat B1 फीचर फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।
- इस फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा दिया गया है।
- फ़ोन में 2000mAh की बैटरी दी है।
- यह फीचर फोन केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक है जो की 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
- Connectivity के लिए Bluetooth दिया गया है।
- फ़ोन में एईएल LED टॉर्च भी दी गई है।
- फ़ोन में JioPay के ज़रिए UPI पेमेंट और QR स्कैन से पेमेंट भी कर सकते है।
- जिसमें JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य प्लेटफॉर्म का मजा उठा सकते हैं।
- Jio Bharat B1 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और यह एक कॉम्पेटेटिव प्रोडक्ट है, खासकर जब समान फीचरर्स और क्षमताओं के साथ नोकिया, मोटोरोला और लावा जैसे कंपनी के फीचर फोन्स मार्केट में मोजूद हैं।
ye bhi padhe – दमदार ऑफर! Samsung के इस स्मार्टफोन आधी कीमत में खरीदें, फीचर्स जानकर लेने दौड़ेंगे