ताज़ा खबरें:
Home » बिजनेस » RBI Repo Rate Cut: ब्याज दर में बड़ी कटौती के संकेत, कर्जदारों को मिल सकती है बड़ी राहत, जानें पूरी डिटेल्स

RBI Repo Rate Cut: ब्याज दर में बड़ी कटौती के संकेत, कर्जदारों को मिल सकती है बड़ी राहत, जानें पूरी डिटेल्स

Jagat Pal

Google News

Follow Us

RBI Repo Rate Cut: अगर आप भी उन लाखों भारतीयों में से हैं जो सालों से अपने सपनों का घर खरीदने का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपकी प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ़ से लगातार हो रही ब्याज दरों (Interest Rate) में कटौती ने होम लोन को पहले से कहीं अधिक सस्ता बना दिया है। और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है—जून से दिवाली तक और भी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

4 साल बाद ऐतिहासिक गिरावट

पिछले चार साल में पहली बार होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें 8% के नीचे आई हैं। SBI, HDFC जैसे प्रमुख बैंकों ने अपनी लोन दरों में 0.50% तक की कटौती की है, जिससे अब आम आदमी के लिए घर खरीदना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

SBI सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट, सनी अग्रवाल के मुताबिक, “मौजूदा आर्थिक हालात ब्याज दरों में और गिरावट के लिए अनुकूल हैं। मॉनसून के सामान्य रहने, GDP ग्रोथ के स्थिर होने और महंगाई पर काबू होने से RBI को जून में एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) कम करने की गुंजाइश मिलेगी।”

जून से दिवाली तक और राहत?

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 4-6 जून के बीच होनी है। विश्लेषकों का मानना है कि इसके बाद 0.50% से 0.75% तक की दर कटौती हो सकती है। यानी, अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो जून से अक्टूबर तक का समय सबसे बेहतर हो सकता है।

Advertisement

क्यों मायने रखती है यह कटौती?

रेपो रेट में गिरावट का सीधा असर होम लोन, कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) की किश्तों पर पड़ता है। बैंकों को कर्ज़ सस्ता देने के लिए मजबूर होना पड़ता है। पिछले कुछ महीनों में रिटेल महंगाई दर जुलाई 2019 के बाद सबसे निचले स्तर पर है, जिससे RBI के लिए दरों में कटौती करना आसान हो गया है।

देश दुनिया की ताज़ा खबरों, मंडी भाव व खेती किसानी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 यहाँ जुड़ें
या फिर ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

इस पोस्ट को शेयर करें:

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।