ताज़ा खबरें:
Home » खबरें » राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, भजनलाल सरकार ने छुट्टियों पर लगी रोक हटाई

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, भजनलाल सरकार ने छुट्टियों पर लगी रोक हटाई

Jagat Pal

Google News

Follow Us

भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण अस्थायी रूप से रोकी गई छुट्टियों पर अब राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाबंदी हटा ली है। इस निर्णय के साथ ही प्रदेशभर के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के चेहरे पर राहत की मुस्कान लौट आई है। यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए विशेष राहत भरा है, जो पिछले दो महीनों से निजी जरूरतों और पारिवारिक मजबूरियों के बावजूद छुट्टी न ले पाने को लेकर परेशान थे।

Advertisement

क्यों लगाई थी छुट्टियों पर रोक?

8 मई को राजस्थान सरकार ने सीमा सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को ध्यान में रखते हुए राज्य कर्मचारियों की छुट्टियों पर अस्थायी रोक लगा दी थी। सुरक्षा बलों, आपदा प्रबंधन टीमों और प्रशासनिक अधिकारियों को छुट्टियाँ रद्द करने का निर्देश दिया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि संवेदनशील हालात में इन विभागों की मौजूदगी अहम है। पर इस फैसले ने कर्मचारियों की निजी जिंदगी को झटका दिया—कईयों को बीमार परिवारजनों की देखभाल, शादियाँ या स्वास्थ्य जैसी मजबूरियों के बीच दफ्तर पहुँचना पड़ रहा था।

सरकार ने क्या कहा?

कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने गुरुवार को नए आदेश में स्पष्ट किया, “हालात में सुधार और प्रशासनिक स्थिरता को देखते हुए छुट्टियों की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है।” सरकार ने माना कि कर्मचारियों के मानवीय पहलुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हालाँकि, यह भी साफ किया गया कि किसी नए संकट की स्थिति में नीति फिर से लागू हो सकती है।

Bhajan Lal government lifted the ban on holidays

एक कर्मचारी ने कहा, “हमारे जीवन में न सिर्फ सरकारी ज़िम्मेदारियाँ होती हैं, बल्कि परिवार भी होता है। छुट्टियों की बहाली ने हमें दोनों के बीच संतुलन बनाने का मौका दिया है।”

Advertisement
देश दुनिया की ताज़ा खबरों, मंडी भाव व खेती किसानी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 यहाँ जुड़ें
या फिर ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

इस पोस्ट को शेयर करें:

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।