ताज़ा खबरें:
Home » खबरें » राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 : आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 : आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

जयपुर: राजस्थान के 8वीं कक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज सोमवार 26 मई की शाम बेहद स्पेशल होने वाली है। राज्य शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से आठवीं कक्षा के परिणाम आज शाम 5 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। करीब 12.64 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, और अब उन्हें उनके सालभर की मेहनत का फल मिलने वाला है।

Advertisement

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नतीजे जारी करेंगे। परिणाम राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, जहां छात्र
rajpsp.nic.in
और rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।

Rajasthan Board 8th Result 2025

श्रेणीविवरण
परीक्षा का नामराजस्थान बोर्ड मिडिल स्कूल परीक्षा
कक्षा8वीं
परीक्षा वर्ष2025
श्रेणीबोर्ड परिणाम
परीक्षा की तिथि20 मार्च से 2 अप्रैल 2025
परीक्षा स्थानराजस्थान
प्रस्तावित परिणाम तिथि26 मई 2025
परिणाम जारी होने का समयशाम 5:00 बजे
परिणाम की स्थितिजल्द जारी होगा
आधिकारिक वेबसाइटrajpsp.nic.in

छोटे बच्चे, बड़ा इम्तिहान

राजस्थान की 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक राज्य भर के परीक्षा केंद्रों में हुआ था। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक परीक्षा चली थी।

रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि वेबसाइट पर एक साथ अधिक ट्रैफिक के चलते डाउन होने की संभावना है। ऐसे में अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे धैर्य रखें और जल्दबाज़ी न करें।

Advertisement

ग्रेडिंग सिस्टम से तय होगा परिणाम, नहीं होंगे अंक घोषित

इस साल परिणाम को लेकर एक अहम बात ये भी है कि छात्रों को ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार पास किया जाएगा, यानी रिजल्ट में अंक नहीं बल्कि ग्रेड्स दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसका स्पष्टीकरण भी दिया है:

  • 91-100 अंक – A+ ग्रेड
  • 76-90 अंक – A ग्रेड
  • 61-75 अंक – B ग्रेड
  • 41-60 अंक – C ग्रेड
  • 33-40 अंक – पास ग्रेस से
  • 0-32 अंक – E ग्रेड, दोबारा परीक्षा अनिवार्य

यह सिस्टम बच्चों पर अंक आधारित दबाव को कम करने के उद्देश्य से अपनाया गया है, ताकि पढ़ाई को डर नहीं बल्कि समझ का माध्यम बनाया जा सके।

ऐसे करें अपना आठवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट चेक

परिणाम देखने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

Advertisement
  1. राजस्थान शाला दर्पण पोर्टलrajshaladarpan.rajasthan.gov.in या rajpsp.nic.in पर जाएं
  2. होम पेज पर “8वीं बोर्ड रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर और ज़िला चुनें
  4. कैप्चा कोड भरें और “Get Result” पर क्लिक करें
  5. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

इस पोस्ट को शेयर करें:

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।