ताज़ा खबरें:
Home » बिजनेस » LPG Price Cut: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ आज से सस्ता, फटाफट चेक करें नया दाम

LPG Price Cut: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ आज से सस्ता, फटाफट चेक करें नया दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

LPG Price Cut: इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करते हुए आम लोगों को राहत प्रदान की है । हालांकि इसका सीधा फायदा आम नागरिक को नहीं मिलेगा। लेकिन ढाबों, रेस्टॉरेंट्स और होटल जैसे बिजनेस करने वालों को कुछ हद तक राहत मिलेगी, साथ ही जहाँ 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। बता दे पिछले महीने (अप्रैल 2025) भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 44.50 रुपये तक की कटौती की गई थी।

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 1 मई, 2025 से 19kg वजन वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹14.50 से लेकर ₹17 तक की कटौती की गई है। वेबसाइट पर जारी नई कीमतों के अनुसार इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LGP सिलेंडर का दाम ₹1762 रुपये से घटाकर ₹1747.50 रुपये कर दिया गया है।

महानगरों में एलपीजी सिलेंडर का दाम

दिल्ली में आज से कमर्शियल सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं कोलकाता में प्रति सिलेंडर 17 रुपये , मुंबई में 14.50 रुपये में जबकि चेन्नई में 15.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें आज से लागू हो गई है ।

Commercial LPG Price Cut (Applicable from May 1st, 2025) : देश के प्रमुख चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम इस प्रकार है…

शहर1st मई 20251st अप्रैल 2025सस्ता हुआ
दिल्ली1747.501762.0014.50
कोलकाता1851.501868.5017
मुंबई1699.001713.5014.50
चेन्नई1906.001921.5015.50

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

हालांकि आज 14.2 kg भर वाले घरेलू नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दे कि पिछले महीने घरेलू रसोई गैस व उज्ज्वला सिलेंडर के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाये गए थे।

Non-Subsidised Prices of Indane in Metros(Rs./14.2 kg cylinder)

शहरनया रेट (8 अप्रैल 2025 से)
दिल्ली₹853.00
कोलकाता₹879.00
मुंबई₹852.50
चेन्नई₹868.50

ये भी पढ़े – Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना चांदी हुआ सस्ता, जाने आज कितनी आई गिरावट

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।