ताज़ा खबरें:
Home » बिजनेस » Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना चांदी हुआ सस्ता, जाने आज कितनी आई गिरावट

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना चांदी हुआ सस्ता, जाने आज कितनी आई गिरावट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Gold Akshaya Tritiya : आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई कोई भी वस्तु, विशेष रूप से सोना, समय के साथ बढ़ता ही जाता है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को अत्यंत शुभ मानते हैं। पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में आई ताबड़तोड़ तेजी ने इसे आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया था। लेकिन आज बाजार ने सोना चांदी के खरीदारों को थोड़ी राहत दी है। यदि आप भी आज अक्षय तृतीया को सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये सही अवसर साबित हो सकता है । आइए जाने! आज सोना और चांदी कितना सस्ता हुआ?

सोने की कीमतों में आई गिरावट

बीते कुछ दिनों में सोने ने अपने दामों में जबरदस्त उछाल दिखाया था और पहली बार 10 ग्राम गोल्ड का रेट ने 1 लाख रुपये का ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया था। लेकिन अक्षय तृतीया के दिन बाजार में जो हालात बने हैं, उनसे निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन फ़िलहाल सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर से लगभग 5000 रुपये से भी ज़्यादा नीचे आ चुकी है।

सोने-चांदी का ताजा भाव 30 अप्रैल 2025

अब बात घरेलू मार्केट की करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA के मुताबिक, आज बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1650 गिरकर ₹94,361 पर आ गई है। वहीं अन्य प्योरिटी के गोल्ड रेट पर नजर डालें, तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोना अब ₹86,435 का, जबकि 18 कैरेट का रेट ₹70,771 प्रति 10 ग्राम रह गया है।

वहीं अगर Akshaya Tritiya पर बात करें चांदी की कीमत की तो आज ₹3,276 रुपये सस्ती होकर ₹94,114 प्रति किलो रह गई है।

धातु30 अप्रैल 2025 का भाव29 अप्रैल 2025 का भावबदलाव
सोना (24K)₹94,361₹96,011₹1,650 ↓
सोना (23K)₹93,983₹95,627₹1,644 ↓
सोना (22K)₹86,435₹87,946₹1,511 ↓
सोना (18K)₹70,771₹72,008₹1,237 ↓
सोना (14K)₹55,201₹56,166₹965 ↓
चांदी (999)₹94,114₹97,390₹3,276 ↓

नोट – उपरोक्त सोना भाव GST और मेकिंग चार्ज से पहले का है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक फीकी

इस गिरावट की एक अहम वजह अमेरिका की व्यापारिक नीतियों में आया बदलाव है। बीते हफ्तों में अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ वॉर से जुड़ी नीतियों में नरमी के संकेत दिए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ऑटो टैरिफ को लेकर सकारात्मक बयान सामने आने के बाद वैश्विक बाजारों में जोखिम की भावना कुछ हद तक कम हुई है, जिससे निवेशकों का रुझान सोने से हटकर अन्य परिसंपत्तियों की ओर बढ़ा है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों पर पड़ा है और कॉमेक्स (COMEX) पर सोना 3320 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। जबकि पिछले सप्ताह यह दर लगभग 3500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुकी थी।

MCX पर भी सोना हुआ सस्ता

mcx gold silver price today

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर जून महीने की एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमतें आज 622 रुपये की गिरावट के साथ 94,970 रुपये पर कारोबार करती नज़र आई । आज के कारोबारी में अभी तक गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95,353 का हाई और 94,822 का लो बनाया। इससे पहले कल यह 95,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

जबकि MCX पर जुलाई महीने की एक्सपायरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमतें आज 1230 रुपये की गिरावट के साथ 96,888 रुपये पर कारोबार करती नज़र आई । silver ने आज 97,500 का हाई और 96,536 का लो बनाया। इससे पहले कल यह 98,118 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े – RBI Gold Reserve: RBI ने की गोल्ड रिजर्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सिर्फ एक हफ्ते में ₹11,986 करोड़ का इजाफा

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।