नई दिल्ली: मई का महीना महज तारीखों में बदलाव नहीं, बल्कि आम आदमी की जेब और दिनचर्या में भी कई नई करवटें लेकर आया है। 1 मई 2025 से देशभर में ऐसे 6 बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका असर घर-घर में महसूस किया जाएगा। ATM से पैसे निकालने से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, दूध के दाम और गैस सिलेंडर की कीमतें—हर बदलाव कहीं न कहीं आपकी दिनचर्या से जुड़ा है।
जहां एक ओर एटीएम से नकद निकालना थोड़ा महंगा हो गया है, वहीं रेलवे ने भी टिकट बुकिंग के नियमों में सख्ती ला दी है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर कुछ सस्ता हो गया है, हालांकि घरेलू गैस की कीमत जस की तस बनी हुई है। आइए जाने ! देश में आज से कौनसे 6 महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं…
1. अब एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा
अगर आप महीने की शुरुआत में ATM से पैसे निकालने का सोच रहे हैं, तो तैयार रहें-अब इसके लिए ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। जी हाँ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव पर फीस बढ़ाने की अनुमति प्रदान की थी। ऐसे में अब आपको एटीएम में जाने से पहले बढ़े हुए इन चार्जेज के बारें में जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप सोच समझकर ही दूसरे एटीएम से पैसा निकाले ।
बता दें कि 1 मई से होम बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर अब 19 रुपये लगेंगे, जो पहले 17 रुपये थे। बैलेंस चेक करने पर शुल्क 6 से बढ़कर 7 रुपये हो गया है।
वहीं, फ्री लिमिट के बाद की ट्रांजैक्शन फीस भी बढ़ा दी गई है। बात करें HDFC बैंक की तो अब प्रति अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर आपसे 23 रुपये + टैक्स वसूलेगा। PNB और IndusInd जैसे बैंकों ने भी अपने चार्ज अपडेट कर दिए हैं।
2. रेलवे टिकट बुकिंग में सख्ती
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों (Railway Ticket Booking Rule) में 1 मई से बड़ा बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट केवल जनरल डिब्बे (General compartment) के लिए ही मान्य होगा। यानी यदि आपने स्लीपर कोच (Sleeper Coach) या एसी कोच (AC Coaches) का वेटिंग टिकट लिया है, तो सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा एडवांस बुकिंग की समयसीमा भी घटा दी गई है-पहले जहां 120 दिन पहले टिकट बुक हो जाती थी, अब यह अवधि केवल 60 दिन रह गई है।
3. ‘वन स्टेट-वन आरआरबी’ योजना लागू
देश के 11 राज्यों में बैंकिंग सेक्टर में भी बड़ा बदलाव हुआ है। ‘One State-One RRB‘ योजना के तहत इन राज्यों में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक बैंक बनाया जाएगा। इसका मकसद ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं को सरल और एकीकृत बनाना है। यह योजना उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में लागू की गई है।
4. दूध के दाम बढ़े, बोझ फिर बढ़ा
खाद्य महंगाई की सूची में दूध एक बार फिर से शामिल हो गया है। डेयरी ब्रांड अमूल ने 1 मई से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इससे पहले मदर डेयरी ने भी दूध के भाव में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसका असर सीधे रोजमर्रा के बजट पर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जिनकी दूध की खपत ज्यादा है।
5. मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
मई महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें। आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने कुल 12 दिन विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पर्वों के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसलिए किसी जरूरी ट्रांजैक्शन या बैंक विजिट की योजना सोच-समझकर बनाएं।
6. कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ
महंगाई के दौर में अगर कुछ राहत मिली है, तो वो है कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) की कीमतों में कटौती। जी हाँ तेल कंपनियों ने आज 1 मई से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 17 रुपये की कमी की गई है। हालांकि, घरेलू 14 किलो सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम रसोई को राहत फिलहाल नहीं मिल सकी है।