Bitcoin Price: क्रिप्टो मार्केट में आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी यानी बिटकॉइन के प्राइस में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली । आज बुधवार 13 मार्च 2024 को बिटकॉइन ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 73,678.86 डॉलर ($) के आकड़े को छुआ। दरअसल लंदन स्टॉक एक्सचेंज द्वारा Bitcoin के ETF की मंजूरी देने से क्रिप्टो को लेकर निवेशकों में पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है जिससे कीमते आसमान छू रही है।
Bitcoin में एक महीने में 52 फीसदी का उछाल
क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin की कीमत में बीते एक महीने से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। Coindesk के मुताबिक़ 13 फ़रवरी को बिटकॉइन का दाम नीचे में 48379.91 डॉलर के लेवल पर था जो आज यानी 13 मार्च को 73,678.86 डॉलर के नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बीते एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में 52.29 फीसदी (25298.95 डॉलर) का शानदार उछाल आया है।
बिटकॉइन का ताजा रेट
खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन का रेट 1.55% की तेजी के साथ $72,983.09 पर कारोबार कर रहा था। जो की आज के अपने ऑल टाइम हाई से क़रीब 0.94% कम है।

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन की क़रीब 28 महीने के बाद एक बार फिर से नये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं, इससे पहले नवंबर 2021 में बिटकॉइन के प्राइस ने $68,999 का हाई बनाया था।