Home » बिजनेस » Bitcoin में जबरदस्त तेजी, प्राइस 73600 डॉलर को पार करके पहुंचा नये ऑल टाइम हाई पर

Bitcoin में जबरदस्त तेजी, प्राइस 73600 डॉलर को पार करके पहुंचा नये ऑल टाइम हाई पर

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Bitcoin Price: क्रिप्टो मार्केट में आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी यानी बिटकॉइन के प्राइस में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली । आज बुधवार 13 मार्च 2024 को बिटकॉइन ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 73,678.86 डॉलर ($) के आकड़े को छुआ। दरअसल लंदन स्टॉक एक्सचेंज द्वारा Bitcoin के ETF की मंजूरी देने से क्रिप्टो को लेकर निवेशकों में पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है जिससे कीमते आसमान छू रही है।

Bitcoin में एक महीने में 52 फीसदी का उछाल

क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin की कीमत में बीते एक महीने से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। Coindesk के मुताबिक़ 13 फ़रवरी को बिटकॉइन का दाम नीचे में 48379.91 डॉलर के लेवल पर था जो आज यानी 13 मार्च को 73,678.86 डॉलर के नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बीते एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में 52.29 फीसदी (25298.95 डॉलर) का शानदार उछाल आया है।

बिटकॉइन का ताजा रेट

खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन का रेट 1.55% की तेजी के साथ $72,983.09 पर कारोबार कर रहा था। जो की आज के अपने ऑल टाइम हाई से क़रीब 0.94% कम है।

bitcoin all time high price usd

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन की क़रीब 28 महीने के बाद एक बार फिर से नये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं, इससे पहले नवंबर 2021 में बिटकॉइन के प्राइस ने $68,999 का हाई बनाया था।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।