नई दिल्ली – देश के करोड़ों किसानों को इस समय पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment) का इंतजार बड़ी ही बेसब्री है । हर साल मिलने वाले 6000 रुपये की राशि भले ही हर किसी को बड़ी रकम न लगें, लेकिन छोटे व सीमांत किसानों के लिए ये खजाने से कम नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू की गई इस योजना का मकसद साफ था — देश के छोटे किसानों को सीधी आर्थिक सहायता देना। दो-दो हजार रुपये तीन किस्तों में दी जाने वाली यह राशि चार-चार महीने के अंतराल भी भेजी जाती है । पिछली किस्त का ट्रांजैक्शन 24 फरवरी 2025 को हुआ था, जब भागलपुर से पीएम ने 19वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी। करीब 22,000 करोड़ रुपये, 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सीधे पहुंचाए गए।
PM Kisan योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
किसान साथियों जैसा की आप सभी को पता ही है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की किस्त 4-4 महीने के अंतराल पर भेजी जाती है। पिछली की फरवरी में जारी की गई थी उस हिसाब से PM Kisan योजना की 20वीं किस्त जून माह में जारी की जा सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।
लेकिन सवाल ये है — क्या आपको भी मिलेगा इस बार का लाभ?
कई बार ऐसा होता है कि किसान पात्र होते हुए भी योजना से वंचित रह जाते हैं। वजह? दस्तावेजों की कमी, आधार वेरिफिकेशन में त्रुटि, या फिर तकनीकी गड़बड़ियां। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद सुनिश्चित करें कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।
ऐसे चेक करें अपना नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में:
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- मेन्यू से ‘Farmers Corner’ सेक्शन में क्लिक करें।
- अब ‘Beneficiary List’ विकल्प चुनें।
- अपनी जानकारी भरें — राज्य, जिला, उप-जिला (तहसील), ब्लॉक और गांव।
- ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें।
अगर लिस्ट में आपका नाम आता है, तो आप तय मानिए कि जून में आपके खाते में 2000 रुपये की 20वीं किस्त जरूर आएगी।
लिस्ट में अगर नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका नाम सूची में नहीं आता है, तो घबराएं नहीं। अपने नजदीकी CSC सेंटर या कृषि अधिकारी से संपर्क करें। साथ ही, पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेजों की स्थिति जांचें और अपडेशन करवाएं। छोटी चूकें बड़े लाभ को रोक सकती हैं।
यह भी पढ़ें:– किसानों के लिए खुशखबरी: 50,000 रुपये में मिलेगा 5 लाख का सोलर पंप
यह भी पढ़ें:– किसानों की मौज: राजस्थान में कृषि यंत्रों पर 50% तक अनुदान! जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ की पूरी जानकारी