ताज़ा खबरें:
Home » गैजेट्स » Nothing Phone 3 हुआ लॉन्च: iPhone 16 और Galaxy S25 को देगा टक्कर! कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, ये है स्पेसिफिकेशन और कीमत

Nothing Phone 3 हुआ लॉन्च: iPhone 16 और Galaxy S25 को देगा टक्कर! कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, ये है स्पेसिफिकेशन और कीमत

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Advertisement

Nothing phone 3 news: स्मार्टफोन की दुनिया में नथिंग (Nothing) ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 आखिरकार भारत में पेश कर दिया है। लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा चर्चा में है, वह इसकी कीमत है जो सीधे तौर पर iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स को टक्कर देती है।

iPhone से भी महंगा! आखिर क्यों?

जहां Apple का iPhone 16 करीब ₹79,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, वहीं Nothing Phone 3 की शुरुआती कीमत ₹79,999 रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है । यानी यह कुछ मॉडलों में iPhone 16 से भी महंगा साबित हो रहा है।

खबरों की मानें तो, कंपनी ने इस बार अपने डिजाइन, प्रदर्शन और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर खास फोकस किया है, जो इसकी कीमत को वाजिब ठहराने की कोशिश करता है।

Advertisement

दो कलर ऑप्शन, 4 जुलाई से प्री-ऑर्डर

फोन को दो आकर्षक रंगों ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। 4 जुलाई से यह फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को HDFC कार्ड पर ₹5,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

क्या है इतना खास Nothing Phone 3 में?

जानकार मानते हैं कि Nothing इस बार सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और यूज़र एक्सपीरियंस पर भी पूरा ध्यान दे रहा है।

Advertisement
  • डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.67 इंच का Flexible AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  • स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है।

परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जिसे कई एक्सपर्ट्स Snapdragon 8 Gen Elite के बराबर का मानते हैं।

  • 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज इसे परफॉर्मेंस के मामले में काफी ताकतवर बनाती है।
  • यह Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलता है।

कंपनी ने वादा किया है कि फोन को 5 साल तक Android अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। जो आज के समय में एक बड़ी बात मानी जाती है।

कैमरा सेगमेंट में जबरदस्त झटका

स्थानीय तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, कैमरा डिपार्टमेंट इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज है।

  • फोन के बैक में तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं — एक मेन सेंसर, एक पेरिस्कोप ज़ूम लेंस और एक अल्ट्रावाइड सेंसर।
  • वहीं, फ्रंट में भी 50MP का हाई-रेजोल्यूशन कैमरा दिया गया है — जो सेल्फी लवर्स और वीडियो कॉलर्स के लिए बेहतरीन है।

बैटरी और चार्जिंग में दम

इस डिवाइस में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। माना जा रहा है कि यह बैटरी एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम होगी।

वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ: रफ एंड टफ यूज़ के लिए तैयार

फोन को IP68 और IP69 की सर्टिफिकेशन मिली है, यानी यह पानी और धूल में गिरने के बाद भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा, यह डिवाइस e-SIM और फिजिकल सिम कार्ड दोनों के सपोर्ट के साथ आता है, जो इसे फ्यूचर रेडी बनाता है।

क्या वाकई Worth It है Nothing Phone 3?

कई टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स कैमरा, प्रोसेसर, डिजाइन और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूती से खड़ा करते हैं।

कई लोग इस पर अलग राय रखते हैं और मानते हैं कि भारतीय मार्केट में इतने हाई प्राइस टैग के साथ यह फोन थोड़ा चुनौतीपूर्ण सफर तय कर सकता है।

Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन (Specifications)

फीचरविवरण (Details)
डिस्प्ले6.67 इंच Flexible AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass Victus
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 बेस्ड Nothing OS 3.5
रैम और स्टोरेज12GB + 256GB, 16GB + 512GB
कैमरा (रियर)50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप + 50MP अल्ट्रावाइड
कैमरा (फ्रंट)50MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5,500mAh
चार्जिंग65W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग
सिम सपोर्टe-SIM + फिजिकल SIM
कलर ऑप्शनब्लैक और व्हाइट
IP रेटिंगIP68, IP69 (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट)
सॉफ्टवेयर अपडेट5 साल Android अपडेट + 7 साल सिक्योरिटी अपडेट्स
कीमत₹79,999 (12GB + 256GB), ₹89,999 (16GB + 512GB)
सेल शुरू4 जुलाई से Flipkart पर प्री-ऑर्डर
बैंक ऑफर₹5,000 HDFC कार्ड डिस्काउंट

ये भी पढ़े – Poco F7 5G हुआ लॉन्च: 7,550mAh बैटरी, तेज़ परफॉर्मेंस और AI का जबरदस्त तड़का, ये है स्पेसिफिकेशन और कीमत

दोस्तों यदि आप भी एक प्रीमियम क्वालिटी के फ़ोन खरीदने की सोच रहे है और आपका 70,000 रुपये से अधिक है। तो आपको Nothing Phone 3 को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें । क्या पता आप जैसे फ़ोन की तलाश में वो आपको इस फ़ोन में मिल जाये।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे Whatsapp Channe को भी JOIN कर सकते है 👉 यहाँ जुड़ें

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करें:

जगत पाल पिछले 8 वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉगर हैं। वे शिक्षा, ऑटो, कृषि समाचार, मंडी भाव, गैजेट्स और बिजनेस जैसे विषयों पर विशेषज्ञता रखते हैं। वर्तमान में वे news.emandirates.com के संपादक और प्रमुख लेखक हैं, जहाँ वे भरोसेमंद और जानकारीपूर्ण कंटेंट प्रदान करते हैं।