Free Gas Cylinder: प्रदेश के करोड़ों लोगों को इस होली (Holi) के त्योहार पर फ्री में एलपीजी सिलेंडर मिलने वाला है। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल नवंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 फ्री रसोई गैस सिलेंडर अभियान की शुरुआत की थी।
इस योजना के ज़रिए नवंबर 2023 में दिवाली के अवसर पर फ्री में LPG सिलेंडर वितरित किए थे। अब योजना के दूसरे चरण के तहत दूसरा फ्री गैस सिलेंडर योगी सरकार द्वारा होली पर दिया जाएगा ।
किसे मिलेगा होली पर फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली पर फ्री रसोई गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी लें सकेंगे । इसके लिए पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा।
यदि आपने भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लें रखा है और अभी तक आपने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं नहीं करवाया है तो इसे जल्द से जल्द लिंक करवा लें ताकि आप भी मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उठा सके।
- होली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे
- उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के तहत सिलेंडर
- पहले सरकार ने दिवाली पर दिया फ्री सिलेंडर
- 1.75 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
- 2023-24 में 2312 करोड़ का रखा गया बजट
देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत देश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री LPG कनेक्शन वितरित किए जा चुके है। सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर के लिए प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। योजना के तहत मिलने वाली यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलती रहेगी।