Home » बिजनेस » OMG! मात्र 30 रुपये ने बनाया इस चायवाले को करोड़पति, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार?

OMG! मात्र 30 रुपये ने बनाया इस चायवाले को करोड़पति, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार?

Jagat Pal

Google News

Follow Us

आपने ये कहावत तो ज़रूर सुनी होगी कि ‘भगवान जब देता है, छप्पड़ फाड़ के देता है’ जाने लक्ष्मी की कृपा कब किस पर हो जाये, कुछ नहीं कह सकते। ऐसा ही कृपा हाल ही में एक चाय बेचने वाले के ऊपर हुई है। जी हाँ पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले अरुण गोराई के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है ।

मीडिया चैनल Cnbc TV18 हिन्‍दी में छपी एक खबर के मुताबिक़ अरुण गोराई की 30 रुपये की एक लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) ने रातोरात किस्मत ही बदल डाली और करोड़पति (Millionaire) बना डाला।

जाने! क्या है पूरा मामला

West Bengal Lottery Results: दरअसल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर के अरुण गोराई जो की सब-डिविजनल कोर्ट के सामने एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते है। इस दुकान से उन्हें रोज़ाना 400 से 500 रुपए की कमाई हो जाती है जिससे वो अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। खबर के मुताबिक़ उन्हें लंबे समय से लॉटरी टिकट खरीदने की आदत लगी हुई है। वो रोज़ाना के 100 से 150 रुपये की लॉटरी खरीदते हैं।

उनकी इसी आदत ने उन्हें आख़िरकार करोड़पति बना डाला। अरुण गोराई ने मीडिया को बताया कि, ‘मैंने 30 रुपये का टिकट खरीदा, दोपहर में मुझे खबर मिली कि मेरे लॉटरी टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम निकला है। इसके बाद मैं पार्षद भास्कर रूज के साथ पुलिस स्टेशन गया।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। अब मेरे पास पैसा है, तो मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार की स्थिति में सुधार हो. मैं अकसर यही सोचता था कि काश किसी दिन मुझे अपनी किस्मत का साथ मिले.’

पुलिस के पास जाने की आई नौबत

अरुण ने बताया कि एक करोड़ का इनाम जीतने की खबर सुनकर पहले तो वो खुश हुए लेकिन अगले ही क्षण उन्हें ये डर सताने लगा कि इतनी बड़ी रकम को कैसे संभालेंगे। उसके बाद में उन्होंने पार्षद और एक दोस्त से इस बारे में चर्चा की और फिर पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने घर और दुकान को बेहतर बनाने में करेंगे। पार्षद भास्कर रूज ने कहा, ‘अरुण गोराई ने लॉटरी में टिकट खरीदा और 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता। मुझे जब इसका पता चला, तो मैंने इनसे कहा कि मेरे पास आओ, फिर मैं यह जानने के लिए इन्‍हें पुलिस स्टेशन ले गया कि ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए क्या नियम-कानून हैं।’

अरुण गोराई को पुलिस ने बता दिया है कि इस मामले में उन्‍हें क्या करना है। अरुण ने पहले भी कई बार लॉटरी पुरस्कार जीते हैं, लेकिन इतना बड़ा इनाम उन्होंने पहली बार जीता है। ऐसे में अरुण और उनका परिवार इतनी बड़ी रकम जीतकर स्वाभाविक रूप से फूले नहीं समा रहे हैं।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।