Home » बिजनेस » Bitcoin Price: बिटकॉइन रिकॉर्ड तेजी, प्राइस ऑल टाइम हाई पर, 1 लाख डॉलर के पार पहुंच सकता है भाव

Bitcoin Price: बिटकॉइन रिकॉर्ड तेजी, प्राइस ऑल टाइम हाई पर, 1 लाख डॉलर के पार पहुंच सकता है भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Bitcoin Price: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी यानी बिटकॉइन के प्राइस में लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार 5 मार्च 2024 को बिटकॉइन ने नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 69,208.79 डॉलर ($) के आकड़े को छुआ। इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन का प्राइस 28 महीने के बाद एक बार फिर से नये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं, इससे पहले नवंबर 2021 में बिटकॉइन के प्राइस ने $68,999 का हाई बनाया था।

हालांकि, 5 मार्च रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बिटकॉइन $69,208.79 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 13% से ज़्यादा की गिरावट के साथ 5 मार्च को ही एक समय $60,000 से नीचे फिसल गया था । हैरानी की बात है कि यह नवंबर 2022 के बाद से बिटकॉइन के भाव में एक दिन में आने वाली यह सबसे बड़ी गिरावट है।

Bitcoin Price टुडे

Coindesk के मुताबिक़ आज 6 मार्च को खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन अपने ऑल टाइम हाई $69,208.79 से क़रीब 5.55% की गिरावट के साथ $65,366.41 पर कारोबार कर रहा है।

Bitcoin Price Today Coindesk

ये है बिटकॉइन में तेजी की वजह

अमेरिकी Exchange Traded Fund (ETF) की बढ़ती मांग और टोकन की आपूर्ति में संभावित कमी के कारण Bitcoin एक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे मूल क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बड़ा उछाल आया है । दूसरा प्रमुख कारण अमेरिकी फेड रिजर्व आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है और बिटकॉइन की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।

इस तेजी के बीच बिटकॉइन ने एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सिर्फ फरवरी में ही दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। एएसईजी के डेटा के अनुसार, अमेरिका के 10 स्पॉट यूएस क्रिप्टो फंड में निवेश एक मार्च तक 2.17 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा, अप्रैल में होने वाले एक खास इवेंट के चलते भी निवेशक और व्यापारी तेजी से बिटकॉइन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। दरअसल इस इवेंट में बिटकॉइन के डिज़ाइन का एक महत्वपूर्ण पहलू होगा, जिसका मकसद नए बिटकॉइन के प्रचलन को धीमा करना है।

क्या बिटकॉइन का प्राइस 1 लाख डॉलर को पार करेगा?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार अमेरिकी फेड रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की पूरी संभावना है। आगामी गुरुवार को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी । क़यास लगाये जा रहे है कि 1 मई को जेरोम पॉवेल पॉलिसी रेट में 0.50% की कटौती का ऐलान कर सकते हैं। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिलेगी और बिटकॉइन समेत बाकी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा। बाजार के जानकारों के अनुसार साल 2024 के लास्ट तक बिटकॉइन के दाम 1 लाख डॉलर के आकड़े को पार कर सकते हैं।

news.emandirates.com वेबसाईट पर बिजनेस जगत, टेक्नोलॉजी, ऑटो और खेती-बाड़ी, किसान समाचार, सरकारी योजनाओं की ताजा जानकारी प्रदान की जाती है। हमारा उद्देश्य किसानों और युवाओं को देश दुनिया में होने वाली बड़ी घटनाओं की ताजा जानकारी उन तक हिन्दी भाषा में पहुँचना है।